गरमपानी: हाईवे पर पलटा ट्रक, घंटों लगा जाम

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया। जिससे सड़क पर निर्माण सामग्री फैल गई। करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप रही। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से यातायात सुचारू कराया जा सके। नाचनी निवासी चंद्रप्रकाश ट्रक (यूके 01 सीए 0816) में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी …
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया। जिससे सड़क पर निर्माण सामग्री फैल गई। करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप रही। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से यातायात सुचारू कराया जा सके।
नाचनी निवासी चंद्रप्रकाश ट्रक (यूके 01 सीए 0816) में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से नाचनी (पिथौरागढ़) की ओर जा रहा था। सुयालबाड़ी बाजार से कुछ आगे तीखे मोड़ पर पहुंचा ही था कि वाहन असंतुलित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही पलट गया।। मध्य रात्रि होने से वाहन चालक ट्रक के अंदर ही फंसा रहा। दूसरी ओर से वाहन आने पर वाहन चालकों ने बमुश्किल चालक चंद्र प्रकाश को बाहर निकाला।
उसे मामूली चोट पहुंची थी। सूचना चौकी पुलिस खैरना को दी गई। पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और लोडर मशीन की मदद से ट्रक को हटाकर आवाजाही सुचारु करवाई।