मुरादाबाद: साइबर लुटेरों ने कोठीवाल डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर को बनाया निशाना

मुरादाबाद, अमृत विचार। साइबर लुटेरों ने कोठीवाल डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर को निशाना बना लिया। लुटेरों ने फोन करने के बाद प्रोफेसर की बेटी से बात की। इनाम का लालच देकर उन्होंने एक लिंक भेजा। बेटी ने जैसे ही लिंक को फॉलो किया तो कुछ देर बाद प्रोफेसर के एकाउंट से 1 लाख 20 हजार रुपये …
मुरादाबाद, अमृत विचार। साइबर लुटेरों ने कोठीवाल डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर को निशाना बना लिया। लुटेरों ने फोन करने के बाद प्रोफेसर की बेटी से बात की। इनाम का लालच देकर उन्होंने एक लिंक भेजा। बेटी ने जैसे ही लिंक को फॉलो किया तो कुछ देर बाद प्रोफेसर के एकाउंट से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने साइबर थाने में तहरीर दे दी है।
साइबर लुटेरे आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी बातों के जाल में फांस लेते हैं, फिर एक झटके में उनका एकाउंट खाली देते हैं। अब लुटेरों ने कांठ रोड स्थित कोठीवाल डेंटल कालेज के प्रोफेसर के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। कर्नाटक निवासी डा. राजेंद्र गोंडा पाटिल यहां पर प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।
उनके अनुसार कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन उनकी बेटी ने रिसीव किया। फोन करने वाले ने खुद को किसी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए बताया कि इस नंबर पर एक लकी ड्रा निकला है। जिसके तहत उनको इनाम दिया जाएगा। बेटी लुटेरे की बातों में आ गई और भेजे लिंक को फॉलो करने लगी।
कुछ देर बाद लुटेरे ने जल्द इनाम मिलने का आश्वासन देकर फोन काट दिया। फोन कटने के कुछ मिनट बाद उनके मोबाइल पर रकम कटने का मैसेज आया। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने बैंक अफसरों को फोन करके खाते से होने वाले ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए साइबर थाने में तहरीर दी है।