एक अक्टूबर चलेगी रामनगर-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन

काशीपुर, अमृत विचार। ट्रेन में सफर कर मजदूरी करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी है। रेलवे ने मजदूरों की सुविधा के लिए शाम को रामनगर से काशीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। दरअसल मुरादाबाद के आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग काशीपुर और रामनगर मजदूरी करने …
काशीपुर, अमृत विचार। ट्रेन में सफर कर मजदूरी करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी है। रेलवे ने मजदूरों की सुविधा के लिए शाम को रामनगर से काशीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। दरअसल मुरादाबाद के आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग काशीपुर और रामनगर मजदूरी करने जाते हैं। सुबह के समय तो ट्रेन से पहुंच जाते हैं, लेकिन शाम को वापसी में मजदूरों को प्राइवेट वाहनों में धक्के खाने पड़ते है।
साथ निजी वाहनों में अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ता है। मजदूर काफी समय रामनगर से शाम को काशीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव रेलवे को भेजा था। जिसकी विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि 1 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 55313/55314 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर से शाम को संचालित होगी। काशीपुर से लालकुंआ व मुरादाबाद के लिए भी संचालित होती है। इससे मजदूर वर्ग आसानी घर पहुंच सकता हैं।