निशानेबाजी का ऐसा जुनून 85 किलोमीटर से रोज अभ्यास करने आते हैं बरेली

बरेली, अमृत विचार। कहते हैं कि अगर ठान लो तो कोई मंजिल दूर नहीं होती, यह बात 10 साल के निवान सिंह पर बिल्कुल सही बैठती है। पीलीभीत जिले के बल्करन गांव के रहने वाले निवान सिंह को निशानेबाजी का ऐसा जुनून है कि वह घर से 85 किलोमीटर दूर बरेली के रायफल क्लब में …
बरेली, अमृत विचार। कहते हैं कि अगर ठान लो तो कोई मंजिल दूर नहीं होती, यह बात 10 साल के निवान सिंह पर बिल्कुल सही बैठती है। पीलीभीत जिले के बल्करन गांव के रहने वाले निवान सिंह को निशानेबाजी का ऐसा जुनून है कि वह घर से 85 किलोमीटर दूर बरेली के रायफल क्लब में निशानेबाजी का अभ्यास करने रोज अपने पिता के साथ आते हैं। प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद निवान का यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
पीलीभीत जनपद के कलीनगर तहसील के बल्करन गांव निवासी निवान के पिता संदीप सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि निवान के स्कूल से घर आने के बाद वह उसे शूटिंग का अभ्यास कराने लिए रोज कार से बरेली लेकर आते हैं। संदीप सिंह ने बताया कि निवान के चाचा किरनदीप सिंह सहोता भी निशानेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। चाचा को देखकर ही निवान ने निशानेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया क्योंकि पीलीभीत में कोई शूटिंग रेंज नहीं है, इसलिए निवान को प्रतिदिन बरेली लाना पड़ता है।
करीब दस महीने से निवान शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं। लॉकडाउन में उसका अभ्यास बाधित रहा। लॉकडाउन की बंदिशे हटने के बाद 1 सितंबर से वह लगातार अभ्यास करने बरेली आ रहे हैं। निवान की इच्छा है कि वह ओलंपिक में देश को मेडल दिलाए। निवान के चाचा किरनदीप भी शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि निवान एअर रायफल से अभ्यास कर रहे हैं। इसके लिए निवान को किट दिलवा दी गई है। जल्दी ही उसे एअर रायफल भी खरीदकर देंगे जिससे वह अच्छी तरह से अभ्यास कर सके। शूटर और कोच आदेश कुमार दीक्षित और प्रगति पांडे के द्वारा निवान को शूटिंग की कोचिंग दी जा रही है।