बरेली: पंचायत भवन का चार लाख डकार गए

बरेली: पंचायत भवन का चार लाख डकार गए

बरेली, अमृत विचार। शासन व प्रशासन की प्राथमिकता वाले पंचायत भवन जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। प्रधान, सचिव और ठेकदार मनमानी कर रहे हैं। अब एक नया मामला आलमपुर जाफराबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत दिगोही का सामने आया है। पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में बने पंचायत भवन पर खर्च धनराशि का …

बरेली, अमृत विचार। शासन व प्रशासन की प्राथमिकता वाले पंचायत भवन जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। प्रधान, सचिव और ठेकदार मनमानी कर रहे हैं। अब एक नया मामला आलमपुर जाफराबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत दिगोही का सामने आया है। पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में बने पंचायत भवन पर खर्च धनराशि का भुगतान फर्जी बिल बाउचर के जरिये अन्य फर्म के खाते में भेजने का आरोप लगाया है। इससे जुड़े साक्ष्य सोमवार को डीपीआरओ को भी दिखाए। डीएम भी इस प्रकरण की जांच समाज कल्याण अधिकारी और डीसी मनरेगा को सौंप चुके हैं। लेकिन दो महीने बाद बाद भी जांच पर आंच नहीं आई।

शिकायती पत्र में पूर्व प्रधान आशा देवी ने कहा है कि पिछले साल उनके कार्याकाल में पंचायत भवन का निर्माण शुरू हुआ था। जिसमें करीब चार लाख रुपये ईंट, बजरफुट, सीमेंट आदि सामग्री पर खर्च हुए। नींव से लेकर पंचायत भवन की चारों तरफ बाउंड्री बनवाई। इसी दौरान दिसंबर महीने में कार्यकाल खत्म होने पर पंचायत की कमान प्रशासक को सौंप दी गई। आरोप है कि इनके कार्यकाल में पंचायत भवन निर्माण में खर्च धनराशि का भुगतान संबंधित फर्म को न करके फर्जी बिल बाउचर के जरिये किसी अन्य फर्म को कर दिया गया। जिसके सभी साक्ष्य उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं कार्यकाल में बना पंचायत भवन को आधा अधूरा छोड़कर नई जगह पर बिना किसी प्रस्ताव के बनाया जा रहा है। इससे नए प्रधान भी कटघरे में हैं।

पिछले दिनों इसकी शिकायत जिलाधिकारी नितीश कुमार से की गई तो मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, डीसी मनरेगा गंगाराम को जांच सौंपी गई। करीब एक महीना का समय बीतने के बाद भी दोनों अधिकारी अभी तक अपनी जांच रिपोर्ट नहीं दे सके। सोमवार को प्रधान पति चंद्रपाल ने विकास भवन पहुंचकर फिर डीपीआरओ के समक्ष यह मामला रखा। लेकिन,कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वह निराश होकर लौट गए। इस प्रकरण की शिकायत अब सीएम पोर्टल और मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होकर किए जाने की बात कही है।