बरेली: सपा ने किया किया विकास, भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे- राजपाल

बरेली: सपा ने किया किया विकास, भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे- राजपाल

बरेली, अमृत विचार। सामाजिक न्याय यात्रा लेकर पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा विकास कार्य सिर्फ सपा सरकार में हुए। भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जातीय जनगणना कराकर आबादी के अनुसार जतना को हक दिलाने की मांग कर रहे, लेकिन सरकार राजी नहीं …

बरेली, अमृत विचार। सामाजिक न्याय यात्रा लेकर पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा विकास कार्य सिर्फ सपा सरकार में हुए। भाजपा ने सिर्फ झूठे वादे किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जातीय जनगणना कराकर आबादी के अनुसार जतना को हक दिलाने की मांग कर रहे, लेकिन सरकार राजी नहीं है। सरकार पर आरक्षण खत्म करने व संविधान से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

शहर के लालफाटक स्थित मैरिज लान में हुए सम्मेलन में राजपाल कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग है जाति जनगणना हो, लेकिन भाजपा घबरा रही है। यह न्याय यात्रा तब तक चलेगी जब तक अखिलेश यादव मुख्यमंत्री नहीं बन जाते। सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा पार्टी को हर वर्ग व हर समाज का समर्थन मिल रहा है। इसलिए 2022 में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, छोटेलाल गंगवार, हेमंत लोधी, जफर बेग, आदेश यादव, मनोहर पटेल, सूरज यादव, भूपेंद्र कुर्मी, शालिनी सिंह, डॉ जीराज यादव आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व राजपाल कश्यप का जिले की सीमा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह स्वागत किया गया। शाही में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, प्रदीप मौर्य,न बाबगंज विस अध्यक्ष अनिल गंगवार, रिठौरा में शुभलेश यादव, तनवीर उल इस्लाम, बरेली जीरो पॉइंट पर तसव्वर खान, सैटेलाइट चौराहे पर विशाल कश्यप ने स्वागत किया। रात्री भोज सपा नेता गौरव सक्सेना के आवास पर किया।

51 किलो की फूल माला, चांदी का मुकुट भी पहनाया
मजबूत दावेदारी दिखाने को दावेदारों ने सभी दांव पेच अजमाए। नवाबगंज में सपा नेता प्रदीप मौर्या ने चांदी का मुकुट बनाकर स्वागत किया तो वहीं रिठौरा में बिथरीचैनपुर से टिकट मांग रहे कमलेश पटेल ने 51 किलो फूल की माला, चांदी का मुकुट और चांदी की मूर्ति दी। इसके अलावा मनोहर पटेल ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ स्वागत किया।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा