बरेली: 15 से खत्म हो रहा मानसून, पीडब्ल्यूडी ने शुरू करा दिए काम

बरेली, अमृत विचार। 15 सितंबर तक चलने वाला मानसून सीजन अब खत्म होने वाला है इसलिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भी लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम या तो शुरू कर दिया है या फिर उनके प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिए हैं। इनके बजट की स्वीकृति मिलने …
बरेली, अमृत विचार। 15 सितंबर तक चलने वाला मानसून सीजन अब खत्म होने वाला है इसलिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भी लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम या तो शुरू कर दिया है या फिर उनके प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिए हैं। इनके बजट की स्वीकृति मिलने के साथ ही उन कामों को भी जल्द शुरू कराने की तैयारी चल रही है। इसमें कई महत्वपूर्ण सड़कों के काम भी शामिल हैं।
इन सड़कों का काम पूरा होने से साथ ही लोगों को काफी राहत मिलेगी। विभाग के मुताबिक रजऊ से परसपुर तक सड़क का नवीनीकरण का काम 20 करोड़ से होना है। वहीं लालफाटक और बुखारा-कांधरपुर रोड सहित कई सड़कों के काम शुरू करा दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने करीब डेढ़ माह पूर्व लालफाटक ओवरब्रिज के आगे रामगंगा पुल से पहले तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर किया था। करीब 4.3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए करीब 38 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
इस रकम से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों, तार और ट्रांसफार्मर को हटाया जाना है। इसके साथ ही वहां 11 सौ से अधिक पेड़ों को ट्रांसलोकेट भी किया जाना है। सड़क चौड़ीकरण का काम कासगंज की हानू इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। मानसून सीजन खत्म होने की कगार पर पहुंचा तो कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है। इस दौरान अवर अभियंता विवेक शर्मा सहित कई इंजीनियरों ने बताया कि सड़क को 17.50 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके बीच में करीब डेढ़ मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा।
यहां सड़क निर्माण कार्य शुरू
इसी तरह कांधरपुर से उचौरिया होते हुए बुखारा-फरीदपुर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। यह रोड भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के गांव से होकर गुजर रही है। करीब पांच किलोमीटर इस सड़क का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी ने शुरू करा दिया है।
इन सड़कों के बनाने के लिए भेजा प्रस्ताव
इधर परसाखेड़ा से रजऊ परसपुर तक शहर के अंदर निकलने वाले मार्ग के नवीनीकरण का काम भी पीडब्ल्यूडी को शुरू करना है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शैलेंद्र अवस्थी ने बताया कि करीब 24 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण का काम कराने के लिए विभाग ने करीब 20 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन में भेजा है। बजट स्वीकृत होते ही इस सड़क का काम भी शुरू करा दिया जाएगा। सिटी स्टेशन के सामने भी पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब डेढ़ किलोमीटर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने और भी प्रस्ताव तैयार किए हैं।
ट्रंक सीवर लाइन बिछने के बाद अब सड़क बनाने की तैयारी
शहर की सड़कों की हालात पूरी तरह से खस्ता हो गई है। कहीं गहरे गड्ढे तो कहीं सड़क ही नहीं बनी है। बारिश होते ही जलभराव, कीचड़ से लोगों को जूझना पड़ता है। जल निगम ने सीवर ट्रंक लाइन बिछाने के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया लेकिन बीच में उसको रोकना पड़ा। सिटी स्टेशन रोड की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। 15 सितंबर से इस रोड का निर्माण करने का दम जल निगम ने भरा है। इसी उम्मीद से शहर के लोग जल निगम के दावों को पूरा होने का सपना देख रहे हैं। वहीं शांति विहार से मढ़ीनाथ रोड की सड़क पर जलभराव के अलावा कीचड़ से लोग परेशान हैं। नगर निगम कच्ची सड़कों के निर्माण करने का दम तो भर रहा है लेकिन काम नहीं किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार ने कहा कि सिटी स्टेशन रोड का निर्माण 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा। बाकी सड़कों का निर्माण भी समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।