मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निर्देश, कोविन पर कराएंगे पंजीकरण तो टीकाकरण में मिलेगी वरीयता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निर्देश, कोविन पर कराएंगे पंजीकरण तो टीकाकरण में मिलेगी वरीयता

गोरखपुर।  अगर आप कोविड टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो पहले कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करवा लें। ऐसा करने से आपको टीकाकरण में वरीयता मिलेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही यह भी कहा है कि टीकाकरण से पहले सभी केंद्रों …

गोरखपुर।  अगर आप कोविड टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो पहले कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करवा लें। ऐसा करने से आपको टीकाकरण में वरीयता मिलेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही यह भी कहा है कि टीकाकरण से पहले सभी केंद्रों पर वयस्क नागरिकों के बैठने का भी इंतजाम किया जाए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवा कर स्लॉट बुक हो जाने से स्वास्थ्य विभाग को यह पता रहता है कि टीकाकरण के बूथों पर डिमांड कितनी है। डिमांड के अनुसार टीके की आपूर्ति की जाती है।  जिससे सभी का टीकाकरण सुव्यवस्थित तरीके से संभव हो पाता है। टीके की आपूर्ति के सापेक्ष जब अचानक बड़ी संख्या में लाभार्थी इकट्ठा हो जाते हैं तो कई बार टीके घट जाते हैं और लोगों को वापस भी लौटना पड़ता है। इस असुविधा से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि पहले से स्लॉट बुक कर लें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब पहले उन्हें ही टीका लगेगा जो पंजीकरण करवा कर और स्लॉट बुक करके आएंगे। उनको टीका लगने के बाद ही मौके पर पंजीकरण करवाने वालों को टीका लगाया जाएगा ।

सहज जनसेवा केंद्रों की ले सकते हैं मदद

जिला प्रशासन ने पूर्व में सहज जनसेवा केंद्रों के लोगों को दिशा-निर्देश दे रखे हैं कि वो कोविड टीकाकरण में सहयोग करेंगे और लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगे। जिन लोगों को खुद पंजीकरण करने में तकनीकी दिक्कत है या फिर संसाधनों की दिक्कत है तो वह लोग इन केंद्रों के जरिए पंजीकरण करवा सकते हैं। टीकाकरण के प्रतीक्षा क्षेत्र में उचित दूरी के साथ लाभार्थियों को बैठाने का भी दिशा-निर्देश है।

20.50 लाख से अधिक हुए टीकाकरण

डॉ. पांडेय ने बताया कि जिले में 20.50 लाख लोगों से अधिक का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें 10.97 लाख पुरुष और 9.52 लाख महिलाएं शामिल हैं। करीब 16.71 लाख लोगों ने पहली डोज, जबकि 3.78 लाख लोगों ने दूसरी डोज ली है। शनिवार को टीके की सिर्फ दूसरी डोज वरीयता के आधार पर लगाई जा रही है। टीके की दोनों डोज के बाद ही इम्युनिटी बढ़ती है। दोनों डोज के बाद भी मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के नियम का पालन करना होगा।

बढ़ाई जाएगी निगरानी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक अन्य पत्र के जरिए संबंधित अधिकारियों से कहा है कि नकली कोविशील्ड से बचाव हेतु सप्लाई चेन की निगरानी बढ़ाई जाए और टीकों का प्रयोग करने से पहले गुणवत्ता की स्थिति को सावधानी के साथ प्रमाणित कर लिया जाए।

ताजा समाचार

अवैध संबंध में एक और पति की चढ़ी बलि! पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर की हत्या, ट्रॉली बैग में भरकर फेंका शव, 10 दिन पहले विदेश से आया था नौशाद
Supreme Court: पूर्व प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने बढ़ाया गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण
 महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर यश, 'रामायण' की शूटिंग से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद 
Kanpur में CM Yogi बोले- प्रधानमंत्री के आगमन पर चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक फ्री वातावरण, समुचित कूड़ा निस्तारण व गंदगी दूर करें
भारत को 12 सालों तक 80 लाख नौकरियां पैदा करनी की जरूरत, तभी विकसित होगा देश- CEA नागेश्वरन
26 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स देंगे उद्यमी; कानपुर के पनकी, रूमा और चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स वसूलेगा यूपीसीडा