सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आज शाम 5 बजे रखी जाएगी प्रेयर मीट, फैंस भी हो सकेंगे शामिल

सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आज शाम 5 बजे रखी जाएगी प्रेयर मीट, फैंस भी हो सकेंगे शामिल

मुबंई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार 2 सितम्बर को निधन हो गया। हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में मौत हुई। सिद्धार्थ की मौत के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर हे। हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से आखिरी विदाई दे रहा है। एक्टर के यूं …

मुबंई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार 2 सितम्बर को निधन हो गया। हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में मौत हुई। सिद्धार्थ की मौत के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर हे। हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से आखिरी विदाई दे रहा है।

एक्टर के यूं अचानक चले जाने की वजह से हर कोई दुखी हैं। उनके अंतिम संस्कार में टीवी के कई सितारे भी पहुंचे थे। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल टूट गई हैं। आज सिद्धार्थ के लिए प्रार्थना सभा का आयोजना किया जा रहा है। सिद्धार्थ के फैंस से अपील की गई है कि वह इस सभा में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। यह प्रेयर मीट आज शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी।

सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला और उनकी बहनों नीतू-प्रीति ने उनके लिए एक प्रेयर मीट का आयोजन किया है। जो आज यानी 6 सितंबर को सिद्धार्थ की प्रेयर मीट रखी गई है। उनकी प्रेयर मीट शाम 5 बजे होगी टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विशेष प्रार्थना सभा की जानकारी दी। सिद्धार्थ के परिवार द्वारा जूम लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से फैन्स भी प्रेयर मीट से जुड़ सकेंगे। सिद्धार्थ की मौत के बाद से कई टीवी सेलेब्स उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेयर मीट करणवीर बोहरा ने पोस्ट करते हुए लिखा
सोमवार सुबह को दिवंगत एक्टर की प्रार्थना सभा का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, “आइए आज शाम 5 बजे हमारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खास प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए एक साथ आते हैं, जो उनकी मां रीता आंटी और उनकी बहनों नीतू, प्रीति और शिवानी दीदी ने आयोजित की है।

https://www.instagram.com/p/CTc9lXDMSdy/?utm_source=ig_web_copy_link

” बता दें कि उनकी मौत के बाद से उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल सदमे में हैं। वह किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद से उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 का ख़िताब अपने नाम किया था।