हल्द्वानी: डूबती नैया का पतवार है गुरु, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य हुआ विराट कवि सम्मेलन

हल्द्वानी: डूबती नैया का पतवार है गुरु, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य हुआ विराट कवि सम्मेलन

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कमुलावागांजा स्थित एक होटल में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक प्रवींद्र रौतेला …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कमुलावागांजा स्थित एक होटल में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक प्रवींद्र रौतेला ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में कवियों ने कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के महत्व को समझाया।

सितारगंज से आए रितेश जिंदल ने सुनाया-अंधेरे में ढूंढ रहा हूं, खुद की परछाई, सौम्या दुआ ने कह दो जमाने से अब हालात बदलना चाहिए। पूरन भट्ट ने कहा-अपने ही घर में हिंदी का तिरस्कार, क्या यही है आपका भाषा प्रेम और वतन से प्यार। नवीन चंद्र जोशी ने कहा-ज्ञान की गंगा यो बहती जाए, शिक्षा का नया सवेरा आए। मुंबई से आईं सुमिता प्रवीण ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार सबको ज्ञान देते हैं। पुष्पलता जोशी ने कहा ज्ञान का दीपक जलाए, उस गुरु को नमन है। किरन पंत वर्तिका ने कहा-इस धरती पर बेशकीमती किरदार है गुरु, क्या परिचय पेश करूं उस हरिंन्त का, डूबती नैया का पतवार है गुरु। रमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा सम्मान शिक्षक को मिले, सद्भाव होना चाहिए।

मोहन चंद्र जोशी ने कहा हम बालक ठहरे नादान, शिक्षा का निकले प्रबंध निदान। इसके साथ ही बीना बड़शीलिया, मनीष पांडेय, सत्यपाल सजग, मंथन रस्तोगी, शिखा पांडेय ने भी काव्य पाठ करके समां बांध दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के रीजनल सचिव भगवान सहाय, रोटी बैंक के अध्यक्ष तरूण सक्सेना, होटल स्वामी मनोज गिरि, कात्यायनी संस्था की अध्यक्ष आशा शुक्ला, प्रशांत भोजक, कपिल अग्रहरि, अतुल  जायसवाल, विक्रम सिंह अधिकारी, सुमित दिवाकर, हरीश मिश्रा गौरव त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे।

इन्हें किया गया सम्मानित

कोविड-19 महामारी काल में शिक्षा को सुचारू रखने वाले पांच शिक्षकों जय अरिहंत स्कूल के प्रिसिंपल कृष्णा जोशी, वेदाश्री लर्निंग एकेडमी के डायरेक्टर दीपक पंत, समिट पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल निधि पाहवा, सिंथिया स्कूल की पिंकी चौहान, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की सविता बमेठा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाजसेवी आशा शुक्ला को भी कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

 

ताजा समाचार

हरदोई: अवस्थी ब्रदर्स के यहां फिर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप
'कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
हरदोई: तेज रफ्तार वाहन ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल
कनेक्शन मिलने में देरी, हेल्प लाइन नंबर बेकार; कानपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक...
शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार