बरेली: बेसिक के छात्रों को अब बिना इंटरनेट किताबें बोल-बोलकर पढाएंगी, आसान होगी पढ़ाई

बरेली: बेसिक के छात्रों को अब बिना इंटरनेट किताबें बोल-बोलकर पढाएंगी, आसान होगी पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद ने एक ऐसी किताब तैयार की है जो खुद ही बच्चों को बोल-बोलकर पढ़ाएगी। इस किताब में सैकड़ों कविताएं और सभी अक्षर शमिल है। इसमें मजे की बात यह है कि इस किताब से बिना इंटरनेट के ही पढ़ा जा सकता है। केवल एक बार …

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद ने एक ऐसी किताब तैयार की है जो खुद ही बच्चों को बोल-बोलकर पढ़ाएगी। इस किताब में सैकड़ों कविताएं और सभी अक्षर शमिल है। इसमें मजे की बात यह है कि इस किताब से बिना इंटरनेट के ही पढ़ा जा सकता है। केवल एक बार ही किताब को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी। मगर इस किताब से पढ़ाई करने के लिए मोबाइल में फॉक्सित पीडीएफ एप का होना अनिवार्य है। इसके बाद इस किताब से आसानी से पढ़ा जा सकता है।

कोरोना के समय इंटरनेट की आई थी समस्या
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से जब स्कूलों को बंद किया गया तो बच्चों के सामने केवल ऑनलाइन पढ़ाई का ही विकल्प था। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में इस पढ़ाई के बीच सबसे बड़ी मुसीबत बना इंटरनेट। इंटरनेट नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा। इस कमी को पूरा करने के लिए मिशन के शिक्षकों ने कार्य शुरू किया। अब यह कार्य पूरा होकर ई-किताब के रूप में सामने है।

मिशन शिक्षण संवाद की टीम ने दिए है अपने स्वर
मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद की स्वरांजलि टीम ने कविताओं की आडियो-विजुअल तैयार की है। इसे तैयार करने के लिए टीम के सदस्यों ने खुद उसमें अपनी आवाज दी है। उन्होंने बताया कि इस किताब को डाउनलोड करने के लिए छात्र को मिशन की वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद स्वरांजलि कालम से इसे डाउनलोड करना होगा। मोबाइल में किताब खुलते ही हर पेज पर माइक का आइकॉन मिलेगा। माइक पर क्लिक करके कविताओं को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में बिना इंटरनेट के सुना जा सकता है। इससे बच्चों को पढ़ाई में न सिर्फ आनंद आएगा बल्कि उनकी पढ़ाई और आसान हो जाएगी। बताते चले इससे पहले भी इसी तरह की एक एप रीड एलांग तैयार की जा चुकी है।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे