लखनऊ: यूपीएमआरसी का बड़ा बयान, कहा- पतंगें रोक रहीं हैं मेट्रो का रास्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी ) ने एक बयान में कहा है, ‘लखनऊ मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंगबाजी के कारण मेट्रो की संपत्ति को नुकसान हो रहा है और ट्रेन सेवाएं बाधित हो रही हैं । मेट्रो की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लोगों से …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी ) ने एक बयान में कहा है, ‘लखनऊ मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंगबाजी के कारण मेट्रो की संपत्ति को नुकसान हो रहा है और ट्रेन सेवाएं बाधित हो रही हैं । मेट्रो की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लोगों से अपील की जा रही है कि मेट्रो लाइन पर पतंग ना उड़ाये। बता दें कि इलेक्ट्रिक वायर में पतंग का तार फसने से पूरी लाइन ट्रिप हो जाती है। लाइन को दुरुस्त करने के बाद मेट्रो को चलाया जाता है। इससे मेट्रो को नुकसान होता है। साथ ही यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मेट्रों लाइन पर नहीं रुक रहा है पतंग में तार का खेल
पिछले 2 सालों से नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन हो रहा है। करीब 2 दर्जन से अधिक बार मेट्रो का संचालन सिर्फ पतंग के तार व चाइनीज मांझा के कारण प्रभावित हो चुका है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो राजधानी के मेट्रो रूट पर आज भी चाइनीस मांझा व पतंग में तार का प्रयोग धड़ल्ले से चल रहा है कई बार स्थानीय पुलिस व मेट्रो सिक्योरिटी के अधिकारियों के छापा मारने के बाद भी बहुत बड़ी सफलता अभी तक नहीं मिल सकी है। मेट्रो के सुरक्षा अधिकारी अब कमीश्नर डीके ठाकुर से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।