हल्द्वानी: जिले में अभी 42 हजार राशन कार्ड नहीं हुए ऑनलाइन

हल्द्वानी, अमृत विचार। राशन कार्डों से आधार लिंक का आदेश जारी होने के बाद भी अभी तक आठ प्रतिशत राशन कार्डों का आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है। अभी तक केवल 92 प्रतिशत राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो पाए हैं। नैनीताल जिले में 16,639 अंत्योदय (लाल कार्ड), 1,11,524 प्राथमिक (सफेद कार्ड) और 1,07,413 …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राशन कार्डों से आधार लिंक का आदेश जारी होने के बाद भी अभी तक आठ प्रतिशत राशन कार्डों का आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है। अभी तक केवल 92 प्रतिशत राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो पाए हैं।
नैनीताल जिले में 16,639 अंत्योदय (लाल कार्ड), 1,11,524 प्राथमिक (सफेद कार्ड) और 1,07,413 पीला राशन कार्ड धारक हैं। पूर्ति विभाग की माने तो 42,000 यूनिट अब तक आधार से नहीं जोड़े गऐ हैं।
राशन कार्ड को ऑनलाइन करने में सबसे बड़ी बाधा विभाग का ऑनलाइन काम काफी धीमी गति से होना है साथ ही अब राशन कार्ड में जाति प्रमाण पत्र का प्रमाण देने की वजह से भी लोगों को दिक्कत आ रही है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया विभाग में राशन कार्ड से आधार लिंक कराने का काम तेजी से चल रहा है।