बरेली: बीटेक पांचवें व सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीटेक पंचम व सप्तम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। सप्तम सेमेस्टर के छात्र रिजल्ट न आने से परेशान घूम रहे थे। रिजल्ट न आने की वजह प्रैक्टिकल न होना बताया गया था। इसके अलावा बीफार्मा व अन्य पाठ्यक्रम के …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीटेक पंचम व सप्तम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। सप्तम सेमेस्टर के छात्र रिजल्ट न आने से परेशान घूम रहे थे। रिजल्ट न आने की वजह प्रैक्टिकल न होना बताया गया था। इसके अलावा बीफार्मा व अन्य पाठ्यक्रम के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।
एक या दो दिन में स्नातक और परास्नातक के प्रोन्नत छात्रों का भी परिणाम भी जारी किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद 16 अगस्त से द्वितीय वर्ष के छात्रों की कक्षाएं संचालित होनी हैं। इस बार स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं हुई थीं। इसकी वजह से सभी को प्रोन्नत किया जाएगा।