बाराबंकी: हैदरगढ़ सिविल न्यायालय का कार्य हुआ शुरू, आशुतोष बने अपर सिविल जज

बाराबंकी: हैदरगढ़ सिविल न्यायालय का कार्य हुआ शुरू, आशुतोष बने अपर सिविल जज

बाराबंकी। बराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित न्यायालय में अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के आशुतोष प्रशांत शुक्ला सिविल जज बनाए गए हैं। बस्ती जिले के रहने वाले श्री शुक्ला अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। आशुतोष प्रशांत शुक्ला ने पीसीएस जे की परीक्षा 2018 में प्रदेश में 17 वी रैंक …

बाराबंकी। बराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित न्यायालय में अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के आशुतोष प्रशांत शुक्ला सिविल जज बनाए गए हैं। बस्ती जिले के रहने वाले श्री शुक्ला अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। आशुतोष प्रशांत शुक्ला ने पीसीएस जे की परीक्षा 2018 में प्रदेश में 17 वी रैंक प्राप्त कर हासिल की थी। मूलतः जनपद बस्ती निवासी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा और इंटरमीडिएट की परीक्षा रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल लखनऊ से प्राप्त किया है।

इसके बाद फ्लाइट की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देकर नेशनल लॉ कॉलेज में प्रवेश पाने में सफल रहे। उन्होंने बीए एलएलबी की 5 वर्षीय शिक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से प्राप्त किया है। पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी जीते और टॉप पर रहे। 2018 में पीसीएस जे की परीक्षा में सत्रवी रैंक हासिल करके सिविल जज के रूप में श्री शुक्ला ने इसका श्रेय अपने पिता शंकर दत्त शुक्ला सेवानिवृत्त पीपीएस और माता जी को दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी त्याग व तपस्या से ही मैं आज यह मुकाम पाया हूं।

विदित हो कि लगभग 2 माह पूर्व मो. साजिद के जाने के बाद न्यायालय का कार्य ढप्प चल रहा था। हैदरगढ़ में पद भार ग्रहण करने के पश्चात बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया उनकी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोविड नियमो का पालन करते हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण व न्यायालय का नियमित रूप संचालन प्रारम्भ कर दिया है।

ताजा समाचार

Good News: UP सरकार का बड़ा फैसला, परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी, 1165 लोगों को मिलेगा लाभ
Kanpur: रेलवे गोदाम में ठप रहा काम, बिल्डिंग मैटेरियल व सीमेंट का कारोबार भी बंद, आतंकी हमले के विरोध में शहर में प्रदर्शन
बरेली: मजदूर की हत्या का इंसाफ 20 साल बाद, दोषी को उम्रकैद
थाईलैंड में हुआ विमान हादसा, दुर्घटना में सभी 6 पुलिसकर्मी की मौत
Kanpur: व्यापारियों में गम और गुस्सा; पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में उतरे, बंद रहे बाजार, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
बरेली: साली को घुमाने ले जाकर जीजा ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा