कुशीनगर: बस और कार में हुई भीषण टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में आज शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हाटा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तितिला चौराहे से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर शाम 6.30 बजे कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। टक्कर …
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में आज शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हाटा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तितिला चौराहे से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर शाम 6.30 बजे कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे चार लोगों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी तीन बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमे एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। सुकरौली पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को सुकरौली पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई। कार सवार हाटा कोतवाली क्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर धूस के निवासी बताए जा रहे हैं।