रुद्रपुर: उम्दा परिणाम के बावजूद असफल विद्यार्थियों की संख्या 400 के पार
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं ली गई है। चाहे वो सीबीएसई बोर्ड हो या प्रदेश बोर्ड सभी ने विद्यार्थियों के पुराने प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत कर दिया। परिणाम आने पर जहां ज्यादातर छात्र- छात्राएं खुश है वही कुछ के चेहरे …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं ली गई है। चाहे वो सीबीएसई बोर्ड हो या प्रदेश बोर्ड सभी ने विद्यार्थियों के पुराने प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत कर दिया। परिणाम आने पर जहां ज्यादातर छात्र- छात्राएं खुश है वही कुछ के चेहरे पर अंको को लेकर असंतोष है।
हालांकि सरकार द्वारा जारी किये निर्देशों के मुताबिक विद्यार्थी पुनः परीक्षा भी दे सकते है। इन सब के बीच जिले में कुछ छात्र- छात्राएं ऐसे भी है जो बोर्ड द्वारा उम्दा रिजल्ट घोषित करने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में असफल हो चुके है, जिनकी संख्या तकरीबन 400 के पार है ।
हाल ही में सभी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिसमे उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम भी शामिल है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि इस वर्ष जिले में हाईस्कूल में 27957 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमे से 98.85 विद्यार्थी सफल रहे, वही इंटर में 17997 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 99.36 प्रतिशत छात्र- छात्राएं परीक्षा में सफल रहे ।जिसके चलते जिले में असफल विद्यार्थियों की संख्या करीब 400 से अधिक है।