यूपी और उत्तराखंड के विधायकों पर मंथन शुरू, अधिकांश के टिकट कटेंगे

यूपी और उत्तराखंड के विधायकों पर मंथन शुरू, अधिकांश के टिकट कटेंगे

ज्ञानेंद्र सिंह, नई दिल्ली, अमृत विचार। अगले वर्ष होने वाले यूपी व उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी हाईकमान का विचार मंथन शुरू हो गया है। इससे पहले सांसदों की बैठक भी यहां बुलाई गई जिसमें अधिकांश ने विधायकों के प्रति नाराजगी जताई है। अलग-अलग बैठक एवं विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं …

ज्ञानेंद्र सिंह, नई दिल्ली, अमृत विचार। अगले वर्ष होने वाले यूपी व उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी हाईकमान का विचार मंथन शुरू हो गया है। इससे पहले सांसदों की बैठक भी यहां बुलाई गई जिसमें अधिकांश ने विधायकों के प्रति नाराजगी जताई है।

अलग-अलग बैठक एवं विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं संगठन महासचिव बीएल संतोष दोनों राज्यों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्री अमित शाह को देंगे। इसके बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्रियों से भी चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सरकार एवं संगठन की पूरी ताकत झोंकने के बाद मिली पराजय पर मंथन करते हुए बीजेपी हाईकमान ने दोनों राज्यों के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। जिसके तहत प्रत्याशियों का चयन तीन स्तर की चर्चा के बाद होगा।विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा। पहले स्तर पर सांसदों से, दूसरे स्तर पर निगम एवं पंचायतों के प्रतिनिधियों से और तीसरे स्तर पर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा।

तीनों स्तर पर बातचीत पूरी होने के बाद उक्त दोनों नेता विधायकों से भी चर्चा करेंगे और अंतिम रिपोर्ट गृहमंत्री को सौंप देंगे। प्रत्याशी चयन के इस प्रक्रिया के तहत बड़े नेताओं का मानना है कि दोनों राज्यों में अधिकांश विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। जिसमें युवा एवं महिला कार्यकर्ता भी होंगे।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सांसदों की हुई बैठक में अधिकांश सांसदों ने अपने क्षेत्र में आने वाले विधायकों के कामकाज को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। जिसमें कई सांसदों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि धूमिल छवि वाले विधायकों को टिकट दिया जाएगा तो हमें पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।

संगठन महासचिव संतोष कई क्षेत्रों के पदाधिकारियों से चर्चा कर चुके हैं। अब विधानसभा प्रभारियों से भी क्षेत्रवार रिपोर्ट मांगी गई है।
यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह को विशेष निर्देश दिया गया है कि कोर कमेटी के साथ बैठक कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार होनी चाहिए। यह काम नवंबर तक पूरा होना है।

यूपी की 403 और उत्तराखंड के 70 सीटों का चुनाव मार्च के पहले सप्ताह तक संपन्न होना है। माना जा रहा है कि चुनाव प्रक्रिया जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसी हिसाब से बीजेपी हाईकमान दोनों राज्यों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया दिसंबर तक समाप्त कर देगा और जनवरी में उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी।

जल संसाधनों को समवर्ती सूची में लाए बिना नहीं मिलेगी बाढ़ से निजात