बरेली: सतीश मिश्रा बोले- बसपा ही ब्राह्मणों का हित करने वाली

बरेली, अमृत विचार। बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा बुधवार देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव व पार्टी की ओर से पीलीभीत रोड स्थित एक बारात घर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को लेकर चर्चा की। इस दौरान …
बरेली, अमृत विचार। बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा बुधवार देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव व पार्टी की ओर से पीलीभीत रोड स्थित एक बारात घर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का हित करने वाली पार्टी बसपा ही है। इसलिए अभी से एकजुटता से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पदाधिकारी जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिहं ने बताया राष्ट्रीय महासचिव गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री नुकुल दुबे भी उनके साथ बरेली पहुंच गए हैं। वह सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर को वह शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्य सेक्टर प्रभारी राजेश सागर, नरेंद्र सागर, लक्ष्मी नारायण व केके उपाध्याय ने तैयारियों का जायजा लिया।
इधर, सूत्रों का कहना है मिश्रा ऐसे समय बरेली पहुंचे हैं जब पार्टी में खींचतान चल रही है। पूर्व विधायक से लेकर पार्टी के कुछ पदाधिकारी दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं। हालाकि जिलाध्यक्ष का कहना है संगठन में सब कुछ ठीक चल रहा है। हमने पार्टी को मेहनत से सींचा है। संगठन को मजबूत करने के लिए दिनरात एक किए। मायावती (बहनजी) को मेरी प्रति पूरी आस्था है। इसलिए पार्टी का ताउम्र सच्चा सिपाही की तरह काम करुंगा। एमएलसी सुबोध पाराशर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, राजेश सागर आदि सर्किट हाउस पहुंचे।