अमरोहा : भाई दूज पर जाम से जूझा शहर, दिनभर रेंगते रहे वाहन

अमरोहा, अमृत विचार। भाई दूज पर शनिवार को शहर में जाम की स्थिति रही बनी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिनभर मशक्कत करते रहे, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण शाम तक यातायात सुचारू हो पाया। अमरोहा बिजनौर रोड पर दिन भर जाम लगा रहा। रोडवेज की बसों में भी भारी भीड़ रही। शनिवार को …
अमरोहा, अमृत विचार। भाई दूज पर शनिवार को शहर में जाम की स्थिति रही बनी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिनभर मशक्कत करते रहे, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण शाम तक यातायात सुचारू हो पाया। अमरोहा बिजनौर रोड पर दिन भर जाम लगा रहा। रोडवेज की बसों में भी भारी भीड़ रही।
शनिवार को भैया दूज पर्व को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बहनें अपने भाइयों के पास जाने के लिए सड़कों पर बसों व अन्य वाहनों का इंतजार करती नजर आयी तो वही भारी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आए। सड़कों पर अचानक वाहनों की भीड़ आने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। शहर के टीपी नगर चौराहे से लेकर लकड़ा चौराहा तक, अतरासी रोड पर जाम, आजाद रोड समेत शहर में जाम की स्थिति बनी रही। जहां यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।