अमेजन ने की ‘विन ए सुपर ऑफर’ की घोषणा, इस सुविधा का मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन का त्योहारी सीजन में चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में की गयी खरीददारी के लिए अमेजन पे से भुगतान करने पर ‘विन ए सुपर ऑफर’ की घोषणा की गयी है। यह घोषणा अमेजन पे ने की है। यह पेशकश ग्राहकों को अपनी पसंद के शॉपिंग ऑफर को क्लेम करने की …
नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन का त्योहारी सीजन में चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में की गयी खरीददारी के लिए अमेजन पे से भुगतान करने पर ‘विन ए सुपर ऑफर’ की घोषणा की गयी है। यह घोषणा अमेजन पे ने की है। यह पेशकश ग्राहकों को अपनी पसंद के शॉपिंग ऑफर को क्लेम करने की सुविधा प्रदान करती है। ‘विन ए सुपर ऑफर’ के लिए ग्राहक तीन चरणों में उत्पादों के लिए भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- खुदरा महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में 7.41 प्रतिशत पहुंची
लेन-देन पूरा हो जाने के बाद, सुपर ऑफ़र को रिवॉर्ड के रूप में एकत्र किया जा सकता है और उसी कैटेगरी में शामिल किसी भी प्रोडक्ट की खरीद के लिए उपयोग किया जा सकता है। अमेजन पे के निदेशक रिवार्ड्स एंड मर्चेंट सर्विसेज गिरीष कृष्णन ने कहा हम अपने ग्राहकों की सेवा करते हुए और उन्हें अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के दौरान एक बेजोड़ खरीदारी अनुभव का आनंद लेने में मदद करते हुए बेहद खुश हैं।
ग्राहक हमेशा ही एक ऐसा खास और उपयोगी डिजिटल भुगतान अनुभव चाहते हैं जो उनके लिए लाभदायक हो। हमारी नई ‘विन ए सुपर ऑफर’ पेशकश हमारे ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन को और भी अधिक फायदेमंद बनाएगी। यहां वे अपनी पसंद के उत्पादों की खरीद पर ऑफर जीत सकते हैं और उन्हें कैशबैक प्राप्त करने के लिए भुना सकते हैं। हम एक भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद पेमेंट अनुभव उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की ग्राहक केंद्रित पहल को जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- Logistical Marvel: IMF ने भारत के Direct Cash Transfer Scheme की जमकर की तारीफ