Miss England: बिना Makeup ब्यूटी कॉन्टैस्ट में शामिल हुईं Melisa, बनाई फाइनल में जगह

Miss England: बिना Makeup ब्यूटी कॉन्टैस्ट में शामिल हुईं Melisa, बनाई फाइनल में जगह

लंदन। लंदन की 20-वर्षीय मेलिसा राउफ (Melisa Raouf) मिस इंग्लैंड (Miss England) प्रतियोगिता के 94-साल के इतिहास में बिना मेकअप के भाग लेने वाली पहली इंसान बन गई हैं। लंदन में हुए सेमीफाइनल में बिना मेकअप के दिखीं मेलिसा फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, मैं यह दिखाने से नहीं डरती कि मैं …

लंदन। लंदन की 20-वर्षीय मेलिसा राउफ (Melisa Raouf) मिस इंग्लैंड (Miss England) प्रतियोगिता के 94-साल के इतिहास में बिना मेकअप के भाग लेने वाली पहली इंसान बन गई हैं। लंदन में हुए सेमीफाइनल में बिना मेकअप के दिखीं मेलिसा फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, मैं यह दिखाने से नहीं डरती कि मैं क्या हूं…दिखाना चाहती थी कि मेलिसा असलियत में कौन है।

दरअसल, 20 वर्षीय युवती मेलिसा राउफ ने इंग्लैंड की सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंग्लैंड के सेमी फाइनल राउंड में बिना मेकअप के सामने आई। वहीं उसके इस कदम ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्रतिभागियों को भी इंप्रेस कर लिया। जिसके बाद अब वो फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

मेलिसा ने नेचुरल ब्यूटी को प्रमोट करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वहीं मेलिसा बेयर फेस राउंड की भी विजेता है। जिसमे प्रतिभागियों को नो फिल्टर-मेकअप की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी थी।

Image

हालांकि मेलिसा हमेशा से मेकअप से दूर नहीं रहती थीं। लेकिन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करने के लिए उन्होने मेकअप से दूर रहने का फैसला किया। इस बारे में मेलिसा कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि वो दुनिया के खूबसूरती के मापदंडों पर खरी उतरती हैं। लेकिन उन्होंने खुद को जैसी हूं वैसा ही स्वीकार करना सीख लिया है।

Image

मेलिसा के बिना मेकअप सेमी फाइनल राउंड में उतरने पर मिस इंग्लैंड कॉन्टेस्ट की निदेशक एंजी बेसल कहती हैं कि पहली बार हमने किसी प्रतिभागी को सेमी फाइनल राउंड में बिना मेकअप उतरते देखा। इसके साथ ही वो कहती हैं कि हमे भी मेकअप के पीछे का इंसान देखना है।

Image

मेलिसा का ये कदम साहसिक है और उन तमाम लड़कियों के लिए संदेश भी है जो सामाजिक दबाव के चलते मेकअप करती हैं और खुद को नेचुरल रूप में स्वीकार नहीं कर पातीं।

Image
ये भी पढ़ें  : जिस नशे से गई Sonali Phogat की जान, जानिए कितना खतरनाक Methamphetamine