जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों को एक विशेष गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों को एक विशेष गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना के आधार पर , पुलिस ने सेना की 3 आर आर के साथ वाघमा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया । जांच के दौरान संयुक्त दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूच के दो ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को पकड़ा।

उन्होंने दोनों की पहचान वाघमा बिजबेहरा के तनवीर अहमद भट और मिदोरा त्राल के तुफैल अहमद डार के रूप में की। उन्होंने कहा, तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 गोलियां बरामद की गईं। बिजबेहरा थाने में मामले से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 455 साल पुरानी रामलीला का मंचन 20 सितंबर से होगा शुरू, तैयारियां पूर्ण