50 रुपये में मिलेगा आपको PVC आधार कार्ड, ऐसे करना होगा अप्लाई, इमरजेंसी में आएगा बड़ा काम

 50 रुपये में मिलेगा आपको PVC आधार कार्ड, ऐसे करना होगा अप्लाई, इमरजेंसी में आएगा बड़ा काम

टेक्नोलॉजी: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बहुत मायने रखता है, आइडेंटिटी डॉक्यमेंट है, इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं और अन्य फायदों का लाभ उठाने के लिए डिजिटल पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है, ऐसे आधार कार्ड खो जाए या डैमेज हो जाए तो आपको सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है, ऐसे में अगर आपको तुरंत ही आधार कार्ड की जरूरत है और आपके पास आधार नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. UIDAi आधार कार्डधारकों दोबारा आधार बनवाने की सुविधा देता है, 

अगर आप अपना आधार नंबर जानते हैं, तो अपना ई-आधार से सीधे UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।


पहले आधार नंबर और कैप्चर दर्ज करें,

फिर आपसे से 4 अंकों का OTP दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा।

OTP नं0  दर्ज करके 'Submit' पर क्लिक करो,

पीडीएफ फॉर्मेट में आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा,


भविष्य में उपयोग के लिए PDF फाइल को सेव करें,

PVC आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

अब आप भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन PVC कार्ड में बदल सकता है, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देकर आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, और कुछ समय में आपके पास पहुंच जायेगा।

ये भी पढ़ें- YouTube ने पेश किया नया म्यूजिक ‘हम टू सर्च’ के नाम से फीचर, अब गाने गुनगुना कर करें सर्च