Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीय पर मठ - मंदिरों में दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु, रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से पहुंचे मौसमी फल

 - अक्षय तृतीय पर्व पर श्रद्धालु कर सरयू स्नान, मठ - मंदिरों में हो रहा विशेष पूजन

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीय पर मठ - मंदिरों में दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु, रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से पहुंचे मौसमी फल

अयोध्या, अमृत विचार। अक्षय तृतीय के मौके पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पतित पावनी मां सलिला सरयू में स्नान कर मठ - मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। अक्षय तृतीय पर मठ - मंदिरों में विशेष पूजन - अर्चन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीय पर रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से मौसमी फल पहुंचे हैं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार अक्षय तृतीय के पर्व पर रामलला को भोग लगाने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से 11000 हापुस आम और मौसमी फल सहित आम रस की बोतलें अयोध्या पहुंची हैं।

ayodhya

इसके अलावा गुप्तारघाट स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर पर सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। मंदिर के महंत महाराज विमल कृष्ण दास ने बताया कि अक्षय तृतीय पर सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, सुबह से यह पाठ चल रहा है

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का कर रहे हैं प्लान, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा, यहां मिल रहा GOLD ज्वेलरी पर बेस्ट ऑफर