Fatehpur: आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, सार्वजनिक जगह पर बिना अनुमति डांस कराने पर प्रधान समेत दो पर रिपोर्ट

22 अप्रैल को चार नर्तकियों से अश्लील गाना बजाकर नृत्य कराया गया

Fatehpur: आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, सार्वजनिक जगह पर बिना अनुमति डांस कराने पर प्रधान समेत दो पर रिपोर्ट

फतेहपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर नर्तकियों का वीडियो वायरल होने पर प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

हुसैनगंज विधानसभा उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप व एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कुछ नर्तकियों द्वारा लाल का पुरवा थाना हथगाम में सार्वजनिक स्थान पर नृत्य किया जा रहा है। कुछ लोग उन पर रुपये लुटा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखा है। वीडियो की ग्राम स्थल पर जांच की।

जहां पता लगा कि वीडियो 22 अप्रैल की रात का गांव के नीलू के पुत्र का मुंडन संस्कार था। आयोजन में नौटंकी कार्यक्रम था। चार नर्तकियों से बिना अनुमति के डीजे पर अश्लील गाना बजाकर नृत्य कराया गया।

ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र लोधी ने भी नर्तकियों के साथ डांस किया। आचार संहिता के उल्लंघन में आयोजक नीलू व प्रधान हरिश्चंद्र लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ताजा समाचार