खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...

खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...

पीलीभीत, अमृत विचार: पर्यटन के क्षेत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व साल दर साल नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। बाघों की बढ़ती संख्या के साथ यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद भी पिछला रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पीटीआर के पिछले पर्यटन सत्रों की बात करें तो सर्वाधिक 28790 पर्यटक चालू पर्यटन सत्र में आ चुके हैं। 

वहीं इस बार विदेशी पर्यटकों की आमद भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। चालू सत्र में अब तक अमेरिका, जर्मनी फ्रांस आदि देशों के 112 विदेशी अपनी आमद दर्ज कर चुके हैं। यह स्थिति तब है जब पर्यटन सत्र समाप्त होने पर 40 दिन शेष बचे हैं।

तराई की गोद में बसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक संचालित किया जाता  है। बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हासिल कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। पीटीआर का टूरिज्म स्पॉट चूका बीच प्राकृतिक सुंदरता की अद्भुत मिसाल बन चुका है। 

प्रकृति को करीब से निहारने और बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। जो जंगल के बीचो बीच बने चूका बीच की हटों में ठहरने के साथ जंगल सफारी का आनंद भी लेते हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर पीटीआर अपनी खासी पहचान बना चुका है। ऐसे में विदेशी पर्यटकों को भी पीटीआर अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है। यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है।

पिछले पर्यटन सत्र 2022-23 की बात करें तो छह माह में देश के कोने-कोने से 23,525 देशी एवं 54 विदेशी पर्यटकों ने पीटीआर की सैर की थी। गत सत्रों की तरह इस बार भी पर्यटन सत्र की शुरुआत पिछले साल के 15 नवंबर से हुई थी। टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक साढ़े चार माह में देश के कोने-कोने से 28,678 देशी पर्यटक पीटीआर में प्रकृति एवं वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे। जोकि पिछले सभी पर्यटन सत्रों से सर्वाधिक है। 

वहीं विदेशी पर्यटकों ने साढ़े चार माह में ही पिछले सभी पर्यटन सत्रों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। टाइगर रिजर्व के आंकड़ों के मुताबिक इस बार अभी तक पांच देशों के राजदूतों के अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों के 112 विदेशी पर्यटक जंगल की हरी भरी वादियों और वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं। यह स्थिति तब है जब पीटीआर के पर्यटन सत्र समाप्त होने में 40 दिन का समय बाकी है। 

पीटीआर में देशी एवं विदेशी पर्यटकों की बढ़ती आमद से वन अफसर भी खासे गदगद है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पीटीआर में पर्यटन को विस्तार दिया जा रहा है। वर्तमान पर्यटन सत्र में सप्त सरोवर पर भी पर्यटन से संबंधित कार्य कराने के बाद यहां पर्यटकों की आमद शुरू हो चुकी है। पर्यटन सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

64.20 लाख की हो चुकी है इनकम
पीटीआर के पर्यटन सत्र से होने वाली आय ने भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। चालू पर्यटन सत्र में 30 अप्रैल तक 64,20780 रुपए की आय हो चुकी है। वन अफसरों के मुताबिक बीते पर्यटन सत्र में 51.04 लाख रुपए की आय हुई थी।

पीटीआर के पर्यटन सत्र पर एक नजर-
वर्ष/देशी पर्यटक/विदेशी पर्यटक
2014/11135/00
2015/14172/10
2016/17566/13
2017/16360/15
2018/14887/16
2019/15885/23
2020/7122/13
2021/12579/02
2022/16287/07
2023/23525/54

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एक्शन में स्वास्थ्य महकमा...न्यू श्रीधनवंतरी चिकित्सालय का लाइसेंस निलंबित, CMO की कार्रवाई से मचा हड़कंप