बरेली: ट्रेनों का इंतजार...यात्रियों ने भजन गाकर प्लेटफार्म पर वक्त गुजारा

गंगा सतलुज 12 घंटे रही लेट, जंक्शन पर गूंजी ढोलक की थाप

बरेली: ट्रेनों का इंतजार...यात्रियों ने भजन गाकर प्लेटफार्म पर वक्त गुजारा

बरेली, अमृत विचार। किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें घंटों की देरी से आ रही हैं। ट्रेनों का इंतजार करते-करते यात्री अब भजन भी गाने लगे हैं। रविवार दोपहर बरेली जंक्शन पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 घंटा लेट थी। ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के एक समूह ने जंक्शन पर ही भजन गाने शुरू कर दिए।

जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर ढोलक को थाप दे रहे रामकुमार और भजन गा रहीं मिथिलेश ने बताया कि देवचरा के रहने वाले हैं। 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस से गया जाना था, लेकिन ट्रेन काफी लेट है। इसलिए भजन गाकर समय गुजार रहे हैं। समूह में शामिल शकुंतला देवी ने बताया कि गया में सत्संग है, जिसमें शामिल होना है। अब चाहे प्लेटफार्म पर बैठना हो या ट्रेन में इंतजार करना पड़े, इसी तरह भजन गाते हुए गया तक जाएंगे। वहीं, दूसरी ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में परेशान होते रहे। पेड वेटिंग रूम में हर दिन 250 से 300 तक यात्री आ रहे हैं।

छपरा समर स्पेशल 17 घंटे रही लेट
13152 सियालदह एक्सप्रेस 7 घंटा 43 मिनट, 14673 शहीद एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 15 घंटा 40 मिनट, 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस 13 घंटा 56 मिनट, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस पांच घंटा, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घंटा 32 मिनट, 13006 पंजाब मेल 2 घंटा 30 मिनट, 04529 भटिंडा समर स्पेशल ट्रेन 3 घंटा 13 मिनट, 05050 छपरा समर स्पेशल 17 घंटा 10 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंचीं।

ये भी पढे़ं-बरेली: आठ विधानसभा क्षेत्र के कार्मिकों का हुआ तीसरा रेंडमाइजेशन