Unnao: वृद्धा की मौत पर बिलख रहे थे परिजन, पांच घंटे बाद अचानक हुए कुछ ऐसा...देखकर लोगों के उड़े होश

Unnao: वृद्धा की मौत पर बिलख रहे थे परिजन, पांच घंटे बाद अचानक हुए कुछ ऐसा...देखकर लोगों के उड़े होश

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथपुरम मोहल्ले से एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक 95 वर्षीय वृद्धा की अचानक सांसे थम गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। मौत की सूचना पर दूर दराज से रिश्तेदार आ गये। 

परिवार गमगीन बैठा था, तभी पांच घंटे बाद वृद्धा ने करवट बदली। यह देख लोगों के होश उड़ गये। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। जहां डॉक्टरों ने वृद्धा के जीवित होने की बात कही तो परिवार के लोगों को दोबारा खुशियां मिल गई।

बता दें गोपीनाथपुरम निवासी सुभाष शुक्ला ने बताया कि उनकी 95 वर्षीय मां फूलमती पिछले दो माह से बीमार चल रही हैं। उनका इलाज भी कराया जा रहा है। अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका शरीर ठंडा हो गया। यह देख उनके होश उड़ गये और उनकी नब्ज टटोली गई। 

नब्ज न मिलने पर परिवार के लोगों ने फूलमती को मृत समझ जमीन पर लिटा दिया और उनके शरीर को एक चादर से ढक दिया। जिसके बाद दूर दराज रहने वाले रिश्तेदारों को फोन पर जानकारी दी गई। इस दौरान घर के बाहर टेंट लगाने के साथ ही आने जाने वाले लोगों के लिये कुर्सियां भी डलवा दी गई। 

वृद्धा के शरीर को घेर कर महिलाएं बैठ गई और रोती बिलखती रही। तभी अचानक पांच बजे वृद्धा ने करवट ली। यह देख सभी अचंभित हो गये। आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि वृद्धा जीवित है। यह सुन सुभाष के चेहरा खिल गया। उसने बताया कि भगवान ने उनकी मां को दूसरा जीवन दिया है, जिसके बाद घर में मौजूद लोग चले गये।

यह भी पढ़ें- उन्नाव संसदीय क्षेत्र का 37 वर्षों तक बांगरमऊ ने किया प्रतिनिधित्व; चुने गए इन सांसदों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल...

ताजा समाचार

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, 57.59 फीसदी पड़े वोट, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग
लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Farrukhabad: पिता बना हैवान! दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग पुत्री से करता रहा गैंगरेप, दादी ने कराया गर्भपात, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सजा