अयोध्या: पछुआ हवा के बीच लगी आग में जला 14 किसानों का 150 बीघा गेहूं

अयोध्या: पछुआ हवा के बीच लगी आग में जला 14 किसानों का 150 बीघा गेहूं

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के टिकरी पिछौरा गांव के बीच स्थित तलिवा के खेतों में पछुआ हवा के बीच लगी आग से करीब 14 किसानों का 150 बीघा खेत में खड़ी गेहूं फसल जल गई। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।
   
आग की चपेट में आकर भूसा, व गन्ना की फसल भी जल गई। थाना प्रभारी ओपी राय फोर्स के साथ आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे। दमकल की गाड़ी आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार रविवार दिन में दोपहर में टिकरी के ताल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें ओम प्रकाश सिंह का 5 बीघा गन्ना, आनंद सिंह का 3 बीघा गेहूं और भूसा श्री भगवान सिंह का भूसा और अन्य करीब दस किसानों का गेहूं व भूसा जल गया। जिसे दमकल की सहायता से काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गनीमत यह रही कि ज्यादातर खेतों में स्थिति गेहूं की फसल अभी दो दिन पूर्व ही कटा था, नहीं तो और अधिक नुकसान हो जाता। 

पिछौरा के पूर्व प्रधान राम बक्स वर्मा ने बताया कि तुलसीराम प्रजापति का एक बीघा गन्ना का बीज जल गया व बृजलाल का चार बीघे गन्ना जल गया। जबकि भैरवपाट्टी निवासी घिर्राऊ प्रसाद वर्मा का तीन बीघा गन्ना पेड़ी, अशोक वर्मा का डेढ़ बीघा गन्ना जल गया। ग्रामीणों ने एक जुट होकर इंजन व पम्पिंग सेट की सहायता व अन्य साधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया। तहसील प्रशासन को सूचित किया गया है।

ये भी पढ़ें -मोदी के होते हुए किसी की औकात नहीं संविधान को हटा दे :स्वतंत्र देव सिंह

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा...पहली वोटर्स बोली- जिसे वोट दिया वही बनेगा सांसद
अगर चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो मैं अगले दिन जेल से वापस आ जाऊंगा: CM केजरीवाल
रामनगर: चलती जिप्सी में अचानक निकली आग की लपटें, पर्यटकों ने कूदकर बचाई जान
सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: प्रयागराज में 78.25 प्रतिशत रहा नतीजा 
हरदोई: बुजुर्गों व दिव्यांगों में भी दिखा मतदान को लेकर गजब का उत्साह, व्हीलचेयर से पहुंचे मतदान केंद्र
UP Lok Sabha Phase 4 Election: इटावा में सुबह से ही लाइनों में लग गए वोटर, मौसम भी हुआ अनुकूल...वोट देकर ली सेल्फी