लखनऊ: लड्डू के सेवन से बिगड़ी 17 बच्चों की सेहत, हाजी स्वीट हाउस के मालिक पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ: लड्डू के सेवन से बिगड़ी 17 बच्चों की सेहत, हाजी स्वीट हाउस के मालिक पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। बेटा होने की खुशी में एक युवक ने नाते-रिश्तेदारों को लड्डू भेजे थे। जिनका सेवन करने से 17 बच्चों समेत पांच वयस्क की तबीयत बिगड़ गई थी। सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर बाजार खाला पुलिस ने हाजी स्वीट हाउस के मालिक पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि गत 26 अप्रैल को राजाजीपुरम के सी-ब्लॉग निवासी मो. यासिर ने बेटा होने की खुशी में नक्खास के हाजी स्वीट हाउस से पांच किलो लड्डू खरीदा था। जिसके बाद यासिर खरीदे गए लड्डूओं को लेकर मेंहदीगंज स्थित ससुराल पहुंचा था। जिसके बाद उसने अपने नाते-रिश्तेदारों को लड्डू खिलाए थे।

लड्डू खाने के बाद परिवार के कई लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी थी। जिसमें 17 बच्चों के अलावा पांच वयस्कों की भी हालत बिगड़ गई। इसके बाद सभी लोगों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या ने बताया कि यासिन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हाजी स्वीट हाउस के मालिक पर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने की धारा में एफआईआर दर्ज की है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला अधिवक्ता की वायरल की आपत्तिजनक फोटो, शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर वृद्ध ने की हरकत

 

ताजा समाचार