श्रावस्ती: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, पुलिस कर्मियों ने डोनेट किया ब्लड 

श्रावस्ती: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, पुलिस कर्मियों ने डोनेट किया ब्लड 

श्रावस्ती, अमृत विचार। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा की ओर से पुलिस लाइन श्रावस्ती मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया। प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव (पीटीआई) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा रक्तदान किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान वह अवसर है जिसके माध्यम से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है, उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि एक बार रक्त दान के बाद नए व ताजा रक्त का निर्माण हो जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ब्लड डोनेशन को लेकर मन में भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए यह एक सतत प्रक्रिया है जो मानक के अनुसार करने पर शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।

इस दौरान डॉ बीएन वर्मा पैथोलॉजिस्ट/प्रभारी ब्लड बैंक , ब्लड काउंसलर प्रियंका शुक्ला, अमित कुमार लैब टेक्नीशियन, राजीव उपाध्याय लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: बिलारी पहुंचे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित

ताजा समाचार