बहराइच: जमीनी विवाद में दो पक्षों में चटकी लाठियां, 5 घायल

बहराइच: जमीनी विवाद में दो पक्षों में चटकी लाठियां, 5 घायल

बहराइच, अमृत विचार। राम गांव क्षेत्र में गेहूं की कटी फसल की दंबाई करा रहे किसानों पर रविवार सुबह हमलावरों ने ताबड़तोड़ लाठियां भांजी। जिसके चलते भगदड़ मच गई। हमलावरों ने किशोरी सहित चार को घायल कर दिया। घायलों को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज लाया गया है। दो घायलों के सिर में गंभीर चोटे आई है।

रामगांव थाने के मुकेरिया गांव में रविवार सुबह 55 वर्षीय मोतीलाल पुत्र बधाई, उनके भाई 45 वर्षीय शत्रोहन, 30 वर्षीय हरिद्वार पुत्र मोतीलाल, 17 वर्षीय विनीता पुत्री परशुराम खेत से कटकर आई गेंहू की फसल की दंबाई करा रहे थे। रविवार सुबह लगभग नौ बजे अचानक इसी गांव के लव कुश सहित आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी डंडों से लैस होकर अचानक हमला कर ताबड़तोड़ लाठियां भांजी।जिसके चलते मोतीलाल, हरिद्वार के सिर में गंभीर चोटे आ गई । विनीता व शत्रुह्न भी घायल हो गए। किसी ने इसकी सूचना थाने पर दी। थानाध्यक्ष शशिकुमार राणा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की भनक पाकर हमलावर फरार हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें -जौनपुर: बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने किया जनसम्पर्क, जनता को दिया ये बड़ा आश्वासन