हरदोई: सब्जी तोड़ने गए युवक की गर्रा नदी में डूब कर मौत

हरदोई: सब्जी तोड़ने गए युवक की गर्रा नदी में डूब कर मौत

हरदोई, अमृत विचार। गर्रा नदी के किनारे सब्ज़ी तोड़ने के बाद युवक नदी में नहाने लगा,उसी बीच वह गहरे पानी में डूब गया,वहां मौजूद उसके भाई का शोर सुन कर दौड़े लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रविवार की सुबह हुए हादसे से कोहराम बरपा है।

बताया गया है कि पाली थाने के खारा कुआं बेनीगंज निवासी 28 वर्षीय सूरज कश्यप पुत्र शिवरतन कश्यप सब्ज़ी की खेती करता था।धर्मपुर गांव के पास गर्रा नदी उसका सब्ज़ी का खेत है। रविवार की सुबह सूरज अपने भाई अमित के साथ खेत पर सब्ज़ी तोड़ने गया हुआ था,जैसा कि अमित ने बताया कि सब्ज़ी तोड़ने के बाद सूरज वहीं गर्रा नदी में नहाने लगा,उसी बीच वह गहरे पानी मे चला गया। इधर काफी देर बाद जब सूरज वापस नहीं आया तो अमित ने शोर मचाया,जिस पर आस-पड़ोस मौजूद लोग दौड़ पड़े। उन्होंने बमुश्किल पानी में डूबे सूरज को बाहर निकाल कर उसे सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिश करने के बाद भी उसकी ज़िंदगी नही बचाई जा सकी। बताते है कि सूरज के पिता की पहले मौत हो चुकी थी। सूरज भाई अमित के साथ सब्ज़ी बेंचता था और उसकी मां धनदेवी एक गुमटी में छोटी सी दुकान चलाती है। इसी से उसके घर का खर्च चलता था। इस तरह हुए हादसे से वहां कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: नामांकन से पूर्व रामलला के शरण मे पहुंची स्मृति ईरानी

ताजा समाचार

बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, परिवार में कोहराम
बॉलीवुड में गदर मचाने के लिए तैयार हैं जूनियर एनटीआर, फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर  
पीलीभीत: स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल...वार्ड ब्यॉय संभाल रहा खमरिया पंडरी का अस्पताल, 40 हजार की आबादी हो रही प्रभावित
बरेली: पुलिस ने पकड़े चार डकैत, एक साथी फरार...डकैती डालने की बना रहे थे योजना
CBSE: 12वीं का परिणाम जारी, सबसे अधिक संख्या में बेटियां हुईं पास, मेरिट की नहीं हुई घोषणा
Lok Sabha Election 2024: कानपुर में महिला ने पेश की अनोखी मिसाल; मतदान करने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट