लखनऊ: साइबर अपराधियों ने चार लोगों से ठगे 6.63 लाख, पीड़ितों ने सम्बन्धित थाने में दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ: साइबर अपराधियों ने चार लोगों से ठगे 6.63 लाख, पीड़ितों ने सम्बन्धित थाने में दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार। साइबर अपराधियों ने चार लोगों से धोखाधड़ी कर उनसे 6.63 लाख रुपये ठग लिए है। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर अलीगंज, पीजीआई और कृष्णानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। 
                   
अलीगंज के सेक्टर- ई स्थित रविंद्र गार्डेन निवासी विवेक शर्मा ने फर्नीचर बेचने के लिए ई-कार्मस साइट पर एक विज्ञापन पोस्ट किया था। कुछ दिन पहले एक कॉल आई। सौदा तय होने पर जालसाज ने पेमेंट के लिए बार कोड भेजा। ठगी से अंजान विवेक ने जैसे ही स्कैन किया तो खाते से 4,99,998 रुपए पार कर दिए। 

वहीं, पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर -19 बी निवासी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि कुछ दिन पहले साइबर जालसाज ने टेलीग्राम पर रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने पीजीआई थाने में आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया  है।   

उधर, कृष्णानगर के नया सरदारी खेड़ा निवासी अभिलाषा श्रीवास्तव ने बताया कि ओएलएक्स पर स्पोर्ट्स किट बेचने के लिए एड दिया था। तीन दिन पहले उनके पास एक कॉल आई। जालसाज ने अपने बेटे के लिए किट लेने की बात कहकर खाते से 13,710 रुपए गायब कर दिए। इ

सी थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज में दिए गए लिंक पर पर क्लिक करते ही खाते से 50 हजार रुपए कट गए।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी