बरेली: यूपी बोर्ड रिजल्ट में शीशगढ़ में इस बार लड़कियों से आगे रहे लड़के

बरेली: यूपी बोर्ड रिजल्ट में शीशगढ़ में इस बार लड़कियों से आगे रहे लड़के

शीशगढ़, अमृत विचार : शीशगढ़ में क्षेत्र में यूपी बोर्ड रिजल्ट में इस बार लड़कियों से आगे लड़के रहे हैं।चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर में इंटर और हाईस्कूल के छात्रों का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा तो वहीं हाजी दुल्हा बेग मेमो इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का रिजल्ट भी 98 प्रतिशत रहा। चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर के इंटर के छात्र आशीष कुमार 412 अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं विमल कुमार और सलमान के 397 अंक रहे। जमसिंह का 386 अंक के रहे। हाईस्कूल में रिषभ कुमार ने 529 अंक के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

वहीं रूही गंगवार ने 507 अंकों के साथ 84 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है ,जबकि हिमांशु 499 अंक के साथ 83 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा है। प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में कुल 82 छात्र छात्राओं में 42 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाजी दुल्हा बेग मेमोरियल इंटर कॉलेज शीशगढ़ में हाईस्कूल के मो अरमान ने 89,5 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो वहीं सानिया 82 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही तो तासिया रहमान 75 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही है। प्रधानाचार्य सरताज अंसारी ने बताया कि उनके कॉलेज का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है।

स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मानपुर इंटर का रिजल्ट 96.58 प्रतिशत रहा तो वहीं हाई स्कूल का रिजल्ट 98.48 प्रतिशत रहा। इंटर में सिद्धांत सिंह ने 421 अंक, जियाउल मुस्तफा ने 400 , ज्योति कुमारी ने 384 अंक के साथ क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। हाईस्कूल में छात्र अमर जीत सिंह ने 525 अंक प्राप्त कर 87.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मुस्कान ने 507 अंक प्राप्त कर 84.5 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा मीनू कुमारी ने 494 अंक प्राप्त कर 82.3 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है। 

राजा खंन्नू सिंह कठेरिया इंटर कालेज शीशगढ़ में इंटर का रिजल्ट 96 प्रतिशत तो वहीं हाई स्कूल का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा। इंटर में छात्रा अनुष्का ने 435अंक प्राप्त कर 87.1प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,इल्मा ने 419 अंक प्राप्त कर 84 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा अतिया अर्श ने 388 अंक प्राप्त कर 78 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।तो वहीं 10 वीं में छात्र रविन्द्र कुमार ने 508 अंक प्राप्त कर 85प्रतिशत अंको के साथ प्रथम,मोहम्मद शहरान ने 500 अंक प्राप्त कर 84 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा राजेश्वरी ने 474 अंक प्राप्त कर 79 प्रतिशत अंको के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: प्रत्याशी के साथ नहीं क्षेत्र में खुद सभाएं करेंगे विधायक