पीलीभीत: सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथ निरीक्षण की प्रस्तुत की रिपोर्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

पीलीभीत: सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथ निरीक्षण की प्रस्तुत की रिपोर्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

पीलीभीत, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीलीभीत एवं बीसलपुर विधानसभा के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पोलिंग बूथों के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आयोग के नियमों को अक्षरशः: पालन करने के निर्देश दिए।

गांधी सभागार में शनिवार  शाम जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने विधानसभा पीलीभीत और बीसलपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथ निरीक्षण की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने एएमएफ (निर्धारित न्यूनतम आवश्यकता) सुविधाओं, बूथ तक आवागमन की स्थिति, वोटर पर्ची एवं  वोटर गाइड वितरण की स्थिति के अलावा बूथ अथवा आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान कुछ सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथों सं संबंधित कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया ने तत्काल संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को मतदान तिथि से पूर्व समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। बताया कि किसी भी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा किसी भी दशा में नही लगा होना चाहिए। 

बैठक में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। कहा गया कि ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मतदान के दिन मतों की संख्या एवं प्रतिशत की ससमय जानकारी के लिए उपलब्ध कराए गए एमपीएस एप की भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गेहूं खरीद ना करने पर 11 केंद्र प्रभारियों  का वेतन कटा, दो दिन के भीतर करनी होगी 500-500 क्विंटल खरीद