मुरादाबाद : अहसनीय होने लगी अभी से गर्मी, अधिकतम तापमान 36 डिग्री

कल परसों हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा प्रभाव

मुरादाबाद : अहसनीय होने लगी अभी से गर्मी, अधिकतम तापमान 36 डिग्री

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के बाद अचानक तापमान बढ़ने से गर्मी असहनीय होने लगी। तेज धूप मानो झुलसाने पर आमादा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है। मौसम वैज्ञानिक अभी तापमान बढ़ने का अनुमान बता रहे हैं। 29-30 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 

होली के बाद गर्मी व उमस बढ़ने लगी है। बिना पंखा, कूलर, एसी के काम नहीं चल रहा है। घरों व कार्यालयों में इसका प्रयोग शुरु हो गया है। गुरुवार को सुबह से ही कड़ी धूप निकली। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से तेज धूप पसीना निकाल रही है। लोग पंखा, कूलर, एसी चलाकर गर्मी से राहत ले रहे हैं। दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। आर्द्रता 52  प्रतिशत और आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने से थोड़ी राहत है। लोग गर्मी से राहत पीने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। बाजारों में गन्ने के जूस, कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों पर भीड़ हो रही है। वहीं नारियल पानी का भी प्रयोग लोग कर रहे हैं। कच्चा नारियल 60-70 रुपये में बिक रहा है। 

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड के एग्रोमेट्रोलाजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 29-30 मार्च को कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे तापमान बहुत कम नहीं होगा। गर्मी बढ़ेगी। अप्रैल-मई में इस बार लू चलेगी। इससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा से लगातार चौथी बार सर्वेश, अब सपा ने नये चेहरे पर खेला दांव

 

ताजा समाचार

हरदोई: 10 घंटे बाद मिले तीन लापता बच्चे, पिटाई के डर से छोड़ा घर 
Exclusive: दिल्ली का चार सीटों पर गुल खिला सकता मुस्लिम मतदाता; आप और कांग्रेस का गठबंधन होने से वोटों के बिखराव होना मुश्किल
केन्द्र में बसपा सरकार बनी तो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की होगी नीति :मायावती 
मोदी सरकार बनना अब मुश्किल, इसलिए विकास पर बात करने की बजाय हिंदू-मुस्लिम कर रहे: खड़गे 
कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने औरैया में किया रोड शो, बोले- BJP सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और कितना अन्याय किया
हरदोई में दर्दनाक हादसा, बोरवेल का टीला धंसा, रेस्क्यू कर निकाले गए मिट्टी में दबे पिता-पुत्र, बेटे की हुई मौत