रुद्रपुर: पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर युवा निकालेंगे पदयात्रा

रुद्रपुर: पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर युवा निकालेंगे पदयात्रा

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे प्रदान किए जाने की मांग को लेकर गैर राजनीतिक आंदोलन के तहत शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा व ओंकार ढिल्लों रुद्रपुर से खटीमा तक की पैदल यात्रा करेंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को उनका हक़ दिलवाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अपने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे प्रदान किए जाने की मांग को लेकर गैर राजनीतिक आंदोलन के तहत शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा व ओंकार ढिल्लों रुद्रपुर से खटीमा तक की पैदल यात्रा करेंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को उनका हक़ दिलवाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अपने कार्यालय पर आयोजित बैठक में इस पदयात्रा को “न्याय पदयात्रा” बताते हुए गाबा ने अपने सहयोगियों के साथ इसकी रणनीति बनाई।

विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में तय किया गया कि प्रथम चरण में तीन अगस्त को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनू खान करेंगे। चार अगस्त को गांधी पार्क में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके व्यवस्थापक हैप्पी रंधावा व जावेद अख्तर रहेंगे। संचालन प्रतपाल सिंह करेंगे।

पांच अगस्त से आठ अगस्त तक सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा अपने साथी ओंकार सिंह ढिल्लों के साथ पैदल रुद्रपुर से खटीमा तक न्याय पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा की व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र के प्रमुख रक्तदान शिविर चलाने वाले लखबीर सिंह लक्खा व हैप्पी रंधावा संभालेंगे। आठ अगस्त को खटीमा में दोनों सामाजिक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर जाकर ज्ञापन एवं उनके द्वारा पूर्व में 4600 ग्रेड पे के समर्थन में उन्हीं की लिखी चिट्ठी की प्रति सौंपेंगे।

खटीमा से लौटने के बाद आठ अगस्त से ही सुशील गाबा 11 दिवसीय मौन व्रत रखेंगे। इन 11 दिनों में गाबा के साथ प्रतपाल सिंह सहित एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं से भेंट कर पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिए जाने के पक्ष में जनता का समर्थन जुटाएंगे। इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख रक्तदान शिविर आयोजक लखबीर सिंह लक्खा, हैप्पी रंधावा, गुरुनानक चैरीटेबल संस्थान के करन खालसा, समाजसेवी सोनू खान, ओंकार सिंह ढिल्लों, जावेद अख्तर, प्रतपाल सिंह, प्रदीप सिंह, सोनू चीमा,संदीप संधू, सतनाम सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमित हालदार, आर्यन, आदि मौजूद थे।

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे दिलाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन के तहत मंगलवार को नगर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विशाल मिश्रा को सौंपकर इस मामले में पहल करने की अपील की। साथ ही सवाल किया कि मुख्यमंत्री अपने द्वारा पूर्व में गई मांग को अब क्यों नहीं मान रहे हैं। ज्ञापन में युवाओं ने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों ने हमेशा ही पूर्ण अनुशासन व लगन से कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के साथ ही कोविड 19, रक्तदान, वृक्षारोपण से लेकर सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों तक की मदद कर अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं।