छठ पूजा पर योगी ने दी बधाइयां, प्रदेशवासियों से की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

छठ पूजा पर योगी ने दी बधाइयां, प्रदेशवासियों से की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

लखनऊ। छठ महापर्व आज यानी 10 नवम्बर को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है। योगी ने छठ पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी जगह जहां समूह में छठ पूजा मनाई जा रहा है …

लखनऊ। छठ महापर्व आज यानी 10 नवम्बर को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है। योगी ने छठ पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी जगह जहां समूह में छठ पूजा मनाई जा रहा है उनसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की।

सीएम योगी ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परंपरा व संस्कृति है।