Yamaha XSR900 बाइक ने धड़काया युवाओं का दिल, जानें इसमें क्या है खास?

Yamaha XSR900 बाइक ने धड़काया युवाओं का दिल, जानें इसमें क्या है खास?

Yamaha XSR900 बाइक इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव के साथ युवाओं को लुभा रही है। इस नए मॉडल को कंपनी ने एल्यूमीनियम फ्रेम से अपडेट किया है। इससे इस बाइक का वजन पहले के मॉडल के मुकाबले कम हुआ है। इसकी हैंडलिंग में भी बदलाव किया गया है। अब इसका डिजाइन 70 के दशक के साथ …

Yamaha XSR900 बाइक इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव के साथ युवाओं को लुभा रही है। इस नए मॉडल को कंपनी ने एल्यूमीनियम फ्रेम से अपडेट किया है। इससे इस बाइक का वजन पहले के मॉडल के मुकाबले कम हुआ है। इसकी हैंडलिंग में भी बदलाव किया गया है। अब इसका डिजाइन 70 के दशक के साथ रेट्रो लुक का कॉम्बीनेशन है।अब गोल्डन फ्रंट, चौड़े हैंडलबार और फ्यूल टैंक को रिडिजाइन किया गया है।  टेल सेक्शन में भी आपको कुछ चेंज नजर आएगा। इस बाइक को लेजेंड ब्लू और मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट के देखा जा सकता है।

इंजन में है दम
Yamaha XSR900 में 889cc का इंजन दिया गया है, जबकि इसके पिछले वर्जन में 846 cc का इंजन था। इस बाइक में 117.3 bhp पावर है। अगर इसके पिछले वर्जन से तुलना करें तो इसमें 4bhp अधिक पावर मिलती है। इस बाइक में पावरट्रेन को अपग्रेड कर इसे और बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने ब्रेम्बो रेडियल मास्टर सिलेंडर और एडजस्टेबल लीवर के साथ ब्रेकिंग सेटअप को भी अच्छा बनाया है।

3.5 इंच का TFT स्क्रीन
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.5 इंच का TFT स्क्रीन दिया है, जबकि पुराने मॉडल में एलसीडी स्क्रीन थी। इस बाइक के व्हीलबेस में भी काफी बदलाव नजर आता है. इसे आप पुराने मॉडल से कंपेयर करेंगे तो यह थोड़ा लंबा है और इससे राइडर्स को फायदा होगा। बाइक में बेहतर लाइटिंग सिस्टम विकसित करने के लिए इसमें लगी अधिकतर लाइट्स को LED लाइट्स में बदला गया है।

यह हाे सकती है कीमत
Yamaha XSR900 के इस नए मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसके पुराने मॉडल की कीमत भारत में करीब 10,50,000 रुपये है। ऐसे में इस नए मॉडल की कीमत इससे ऊपर ही रह सकती है। Ducati Scrambler Nightshift जो कीमत के मामले में Yamaha XSR900 से सस्ती पड़ेगी। Ducati Scrambler Desert Sled 10,89,000 रुपये में आती है और इसमें कई धांसू फीचर्स आपको मिलते हैं। ये बाइक काफी हद तक Yamaha XSR900 को चुनौती दे सकती है।

यह भी पढ़े-

वाट्सएप पर आपको किसने किया है ब्लॉक, इस ट्रिक से चलेगा पता