World diabetes day: दीमक की तरह शरीर को खोखला कर देती है डायबिटीज, जानिए लक्षण और उपचार

World diabetes day: दीमक की तरह शरीर को खोखला कर देती है डायबिटीज, जानिए लक्षण और उपचार

बरेली, अमृत विचार। डायबिटीज डे की पूर्व संध्या पर एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वर्ल्ड सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया गया। ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित इस हाइब्रिड सीएमई का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने किया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि यह बीमारी तेजी से बढ़ …

बरेली, अमृत विचार। डायबिटीज डे की पूर्व संध्या पर एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वर्ल्ड सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया गया। ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित इस हाइब्रिड सीएमई का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने किया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। लगातार जांच कर मरीजों को इसके प्रति जागरूक किया जा सकता है।

दो सत्रों में आयोजित सीएमई से पहले मेडिकल विभाग की ओपीडी में डायबिटीज मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें डायबिटीज के संबंध में जानकारी भी दी गई। फ्री स्क्रीनिंग में 400 लोगों की ब्लड शुगर, सवा सौ एचबी.ए.वन.सी., सौ न्यूरोपैथी टेस्ट किए गए। पहले सत्र में डॉ. दीपक दास ने डायबिटीज मैनेजमेंट की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रोटीन और विटामिन डी की कमी से डायबिटीज की आशंका बढ़ती है। इनके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमपी रावल, एंडोक्राइनोलाजिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर डा. श्रुति शर्मा, नेत्र रोग विभाग की एचओडी प्रोफेसर डा. नीलिमा मेहरोत्रा और जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी प्रोफेसर डा. एसके सागर ने डायबिटीज के संबंध में लोगों को बताया।

इस मौके पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, वाइस प्रिंसिपल डा.एनके अरोरा, डा.शरद जौहरी, डा.पीएल प्रसाद, डा.दीप पंत, डा.शशि बाला, डा.पियूष कुमार, डा.राहुल गोयल, डा.प्रतीक गहलोत, डा.तनु अग्रवाल, डा.नीरज प्रजापति, डा.एसके कौशिक, डा.अतुल सिंह और रुहेलखंड मेडिकल कालेज की डा.सीमा सेठ विशेष रूप से उपस्थित रहीं।