बड़े जन आंदोलन के लिए मजदूरों को तैयार होना चाहिए: एनके सिंह

बड़े जन आंदोलन के लिए मजदूरों को तैयार होना चाहिए: एनके सिंह

गोरखपुर। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के द्वारा शाहूजी महाराज के 148वें जन्मदिन पर बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी में एक विशाल जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसआरबीकेयू के महासचिव विकास गौर ने यूनियन की स्थापना, आवश्यकता और यूनियन के भविष्य पर सभी साथियों को जानकारी दी और कहा …

गोरखपुर। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के द्वारा शाहूजी महाराज के 148वें जन्मदिन पर बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी में एक विशाल जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसआरबीकेयू के महासचिव विकास गौर ने यूनियन की स्थापना, आवश्यकता और यूनियन के भविष्य पर सभी साथियों को जानकारी दी और कहा जब कम्युनिस्ट, कांग्रेस और आरएसएस अपनी विचारधारा पर आधारित ट्रेड यूनियन बना कर चला ‌सकते है तो बाबासाहेब आंबेडकर जी के विचारों पर आधारित ट्रेड यूनियन हम बनारस रेल इंजन कारखाना में क्यों नहीं चला सकते हैं ?

पूर्वोत्तर रेलवे के महासचिव एन. के. सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार लगातार मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को लागू कर इनके मौलिक अधिकारों का हनन करने का काम कर रही हैं। निश्चित रूप से एक बड़े जनांदोलन करने के लिए मजदूरों को तैयार होना चाहिये। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने कहा कि सबको समान अधिकार मिले, समाज में सबकी भागीदारी समान रुप से सुनिश्चित हो यह सब तभी सम्भव हो सकता हैं।

जब वंचित वर्गों के लिये समाज में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो, ऐसा महान सोच रखने वाले एवं उस वक्त के मराठा साम्राज्य के तात्कालिक राजा छत्रपति शाहू जी महाराज को उनके 148 वें जन्मदिन पर मै नमन् करता हूँ और समाजिक प्रतिनिधित्व की लडाई में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्धता जाहिर करता हूँ ।

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल मंत्री महेश राज पासी ने कहा कि जिस तरह से पदों का सरेंडर , आउट सोर्सिंग को लगातार सरकार के द्वारा किया जा रहा है। निश्चित रूप से इस देश के पढ़े लिखे नौजवानों के साथ धोखा कर रही हैं। सरकार को चाहिए कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए नये पदों का सृजन के साथ-साथ देश की सभी सरकारी सेक्टर में खाली पदों को भर देना चाहिए। ताकि देश में सुखी शांति का माहौल बना रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे के संरक्षक आनन्द कुमार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पुरानी पेंशन को बहाल कर कर्मचारियों को अच्छा संदेश देने का काम करे ताकि कर्मचारी पूरी निष्ठा से देश की उन्नति में अपने आपको लगा दे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोनल उपाध्यक्ष बाबू लाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा,जोनल कार्यकारिणी सदस्य कर्ण कुमार, प्रवेश पासवान, रमेश चौधरी एवं राम शब्द पाल, शैलेष कुमार, लवकुश गुप्ता, प्रियांशु, विजय कुमार, राजकुमार एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी