WI Vs BAN : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद सैफुद्दीन और यासिर अली, जानिए क्यों?

WI Vs BAN : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद सैफुद्दीन और यासिर अली, जानिए क्यों?

ढाका। बांग्लादेश के गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट से उबरने के बाद सैफुद्दीन को गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। वहीं यासिर अली भी अपना रिहैब शुरू नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण वह इस सीरीज से बाहर हैं। चयनकर्ता तमीम …

ढाका। बांग्लादेश के गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट से उबरने के बाद सैफुद्दीन को गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। वहीं यासिर अली भी अपना रिहैब शुरू नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण वह इस सीरीज से बाहर हैं। चयनकर्ता तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को टी20 टीम का हिस्सा बनने के लिए बोल सकते हैं।

फिलहाल ये खिलाड़ी वनडे टीम में पहले से ही चयनित हैं। इस दौरे में बांग्लादेश के लिए चोटिल खिलाड़ियों की संख्या तीन तक पहुंच गई है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम पहले ही टेस्ट और टी20 से बाहर हैं। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान एक साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था। सैफुद्दीन ने पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान ढाका में सफेद गेंद के विशेषज्ञों के साथ प्रशिक्षण लिया। हालांकि उनकी गेंदबाजी फिटनेस को अपर्याप्त माना गया था। इस बीच यासिर को भी पीठ की चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा।

बीसीबी के मुख्य खेल चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, “सैफ़ुद्दीन प्रशिक्षण ले रहे हैं लेकिन हमें लगता है कि फ़िलहाल वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता से निपटने के लिए आवश्यक गेंदबाजी फ़िटनेस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेली जाने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। साथ ही वह अपना रिहैब जारी रखेंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।” इस बीच यासिर को अभ्यास मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे।बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने कहा, “यासिर अली अपनी पीठ की चोट से अपेक्षित रूप से ठीक नहीं हो पा रहे हैं और उन्होंने अपना रिहैब भी शुरू नहीं किया है। फ़िलहाल वह इस सीरीज से बाहर रहेंगे।”

ये भी पढ़ें : WI Vs BAN : दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं, केमार रोच के हाथों में रहेगी तेज गेंदबाजी की कमान

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान