विराट कोहली और बाबर आजम में कौन फेवरेट? शाहीन अफरीदी ने दिया ये जवाब

विराट कोहली और बाबर आजम में कौन फेवरेट? शाहीन अफरीदी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम में लगातार तुलना होती रहती है। अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जब आफरीदी से विराट और बाबर में से फेवरेट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों का …

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम में लगातार तुलना होती रहती है। अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जब आफरीदी से विराट और बाबर में से फेवरेट खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों का नाम लिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान शाहीन आफरीदी ने जवाब दिया, ‘मुझे दोनों पसंद हैं। साथ ही शाहीन आफरीदी से मोहम्मद रिजवान और जोस बटलर के बारे में भी पूछा गया। शाहीन आफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर से बेहतर बताया।

‘मेरे और विराट कोहली में तुलना का कोई सवाल ही नहीं’
दरअसल, बाबर आजम ने कहा था कि विराट कोहली के साथ मेरी तुलना का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं, मैं भी वहां तक जाना चाहता हूं। पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने कहा कि मीडिया और फैंस ने मेरे और विराट कोहली के बीच यह तुलना शुरू की है। लेकिन मेरा मानना है कि अभी भी मुझे ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरुरत है।

शाहीन अफरीदी का करियर
आपको बता दें कि साल 2021 में बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 36 इंटरनेशनल मैचों में 22.20 की शानदार औसत से 78 विकेट चटकाए। टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ जीत में उन्होंने तीन विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें : ENG vs NZ : डेरिल मिचेल ने कहा- दोहरे शतक से चूकने पर ज्यादा दुखी नहीं