12वीं के बाद करियर के लिए कौन से हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, जानें इन कोर्सेज की पूरी डिटेल

12वीं के बाद करियर के लिए कौन से हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, जानें इन कोर्सेज की पूरी डिटेल

अभी कुछ दिन पहले ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा पास की है उनके दिमाग में ये उधेड़बुन है कि आखिर 12वीं के बाद क्या करें जिससे वो भविष्य में कामयाब हो सकें। वहीं विद्यार्थी के साथ-साथ उनके अभिवावक भी अपने बच्चों …

अभी कुछ दिन पहले ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा पास की है उनके दिमाग में ये उधेड़बुन है कि आखिर 12वीं के बाद क्या करें जिससे वो भविष्य में कामयाब हो सकें। वहीं विद्यार्थी के साथ-साथ उनके अभिवावक भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं।

बता दें 12वीं के बाद कई सारे साधारण कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और कंप्यूटर कोर्स मौजूद हैं। इसके अलावा आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। आज हम इन सबके बारे में विस्तार बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको 12वीं के बाद 12वीं के तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स) के बाद मौजूद कोर्स के बारे में बताएंगे।

बता दें 12वीं के बाद साइंस (PCM)के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc,आदि कर सकते हैं। वहीं PCB के विद्यार्थी MBBS,BDS,आदि कर सकते हैं। तो कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA,आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए BA,BJMS,आदि सही रहेगा। अब हम आपको स्ट्रीम के अनुसार 12वीं के बाद के बहुत सारे कोर्सेज बताने जा रहे हैं। उनमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। बता दें कोई भी कोर्स चुनने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा करलें जैसे की कोर्स की फीस कितनी हैं, इसके बाद क्या करियर विकल्प हैं, कौन-कौन से टॉप कॉलेज इस कोर्स को करवाते हैं।

साइंस स्टूडेंट के लिए विकल्प
12वीं के बाद बाद साइंस स्टूडेंट के पास कई सारे अच्छे कोर्स को करने का विकल्प होता है। जैसे MBBS, BDS, B.Sc, B.Tech, B.Arch,आदि। बता दें 12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है, 12th PCM और 12thPCB।

12वीं PCM के बाद क्या करें
ज्यादातर 12th PCM के स्टूडेंट इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं। वहीं जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वो B.Sc कर सकते हैं। इसके अलावा PCM के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं।

12वीं PCM के बाद प्रमुख कोर्स 
बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
NDA
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)

वहीं आप को भी अगर 12वीं (PCM) के बाद इंजीनियरिंग करने का इरादा है तो आपको अभी से ही JEE Main की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है। वहीं अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस भी निकालना होगा।

12वीं PCB के बाद क्या करें
बता दें ज्यादातर वही विद्यार्थी 12वीं PCB से करते हैं, जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं। डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS,आदि कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं। ये Trending Careers में से एक है और इसमें कंपटीशन भी ज्यादा नहीं है। वहीं 12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित करियर मिलते हैं। इसके बाद आपको अस्पताल, साइंस लैब, रिसर्च इंस्टीट्यूट, आदि में नौकरी मिल सकती हैं। या आप अपना क्लीनिक खोलकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

12वीं PCB के बाद प्रमुख कोर्स 
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
बीएससी इन एग्रीकल्चर
बी. फार्मा
बायोटेक्नोलॉजी
Bioinformatics
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
माइक्रोबायोलॉजी
जेनेटिक्स
एनवायरनमेंटल साइंस
Forensic Science
नर्सिंग
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)

ऊपर बताए गए कोर्स में से अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए NEET एग्जाम पास करना होगा। फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा। वहीं आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। ये जॉब ओरिएंटेड कोर्स होते हैं। इसकी फीस और अवधि दोनों ज्यादातर कम होती है।

12वीं कॉमर्स के बाद करियर ऑप्शन
12th कॉमर्स के बाद आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, लॉ, आदि से जुड़े हुए कई कोर्स कर सकते हैं। ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद B.Com करते हैं। कुछ विद्यार्थी 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा कोर्स के बारे में पता न होने के कारण वे बीकॉम करते हैं। B.Com यकीनन एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज है। आईए उन कोर्सेज के बारे में जानते हैं।

12वीं कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स
B.Com (General)
B.Com (Hons.)
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी.

12वीं आर्ट्स के बाद करियर ऑप्शन
जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है उनके लिए कई कोर्स हैं। जिन्हें कर वो एक अच्छा करियर बना सकते हैं। अब हम आपको उन कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट के लिए कोर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स
12वीं के बाद अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये जॉब ओरिएंटेड 1 से 3 साल तक का कोर्स होता है।

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन नर्सिंग
डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

बता दें आज कल लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है, और भविष्य में इसका इस्तेमाल और भी बढ़ेगा। इसलिए 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करना आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है। ऐसे में ऊपर बताए गए कोर्सेज में से आप अपनी इच्छा और स्ट्रीम के अनुसार एक अच्छा कोर्स चुनकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड