WhatsApp में मिलेगा स्मार्टवॉच के लिए वॉइस कॉल सपोर्ट

नई दिल्ली। WhatsApp (वॉट्सऐप) ने एक नया बीटा बिल्ड शुरू करना शुरू कर दिया है, जो WearOS 3 स्मार्टवॉच के लिए वॉइस कॉल सपोर्ट देता है। नए अपडेट के साथ, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी वॉच 5 के यूजर स्मार्टफोन से ही वॉट्सऐप वॉयस कॉल में हिस्सा ले सकते हैं। …

नई दिल्ली। WhatsApp (वॉट्सऐप) ने एक नया बीटा बिल्ड शुरू करना शुरू कर दिया है, जो WearOS 3 स्मार्टवॉच के लिए वॉइस कॉल सपोर्ट देता है। नए अपडेट के साथ, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी वॉच 5 के यूजर स्मार्टफोन से ही वॉट्सऐप वॉयस कॉल में हिस्सा ले सकते हैं।

अपने Wear OS 3 स्मार्टवॉच पर WhatsApp वॉयस कॉल रिसीव करने के लिए आपको चैटिंग ऐप को लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.22.19.12.12 पर अपडेट करना होगा। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 5 वॉट्सऐप वॉयस कॉल के लिए एक अलग UI दिखाते हैं। जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप के लोगो को सामान्य कॉल से अलग करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से आने वाली कॉल को कॉन्टेक्ट डिटेल के तहत दिखाया है।

यह फीचर कथित तौर पर वॉट्सऐप पर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.19.11 और 2.22.19.12 के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम है। एंड्रॉयड 2.22.19.11 या 2.22.19.12 के लिए वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को उनके WearOS 3 संगत गैलेक्सी वॉच पर ऐप से इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन मिलेगा। हालांकि वॉट्सऐप ने इस के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है और अंतिम रिलीज से पहले फीचर में बदलाव होने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज में गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 प्रो शामिल हैं। जहां वॉच 5 दो आकारों- 40 mm और 44 mm में आती है और आर्मर एल्यूमीनियम से बना है। वहीं दूसरी ओर वॉच 5 प्रो 45 mm के बड़ा के साथ आता हैऔर यह टाइटेनियम एलीमेंट से बना है।

गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज में Exynos W920 चिपसेट है, जिसे 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। वॉच 5 (40 mm) में 284mAh की बैटरी है, जबकि वॉच 5 (44 mm) में 410mAh की बैटरी है। वहीं वॉच 5 प्रो में 590mAh की बड़ी बैटरी है।

दोनों मॉडल ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर, टेम्परेचर सेंसर, बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, जायरो सेंसर, बैरोमीटर और जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे कई सेंसर के साथ आते हैं।

पिछले साल सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज को सैमसंग को गैलेक्सी बड्स 2 के साथ लॉन्च किया था। गैलेक्सी वॉच 4 (40 mm) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक (42 mm) दोनों में 1.2-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉल्यूशन 396×396 पिक्सल है। दूसरी ओर, गैलेक्सी वॉच 4 (44 mm) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक (46 mm) में 1.4-इंच (450×450 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिए गए हैं।

इन स्मार्टवॉच में वियरेबल फोकस्ड Exynos W920 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जिसे 1.5GB रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। स्मार्टवॉच में फॉल डिटेक्शन, वाटर-रेसिस्टेंट IP68-सर्टिफाइड बिल्ड जैसी खूबियां हैं। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक नए वेयर ओएस पर आधारित OneUI Watch3 पर चलते हैं।

ये भी पढ़ें : Twitter पर आया ये कमाल का फीचर, अब आपके ट्वीट को वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप चाहेंगे, जानें कैसे करेगा काम

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: आंखों से खेलते निजी ऑप्टिकल सेंटर, चिकित्सकों के परीक्षण किए बिना ही मरीजों को लगा रहे नजर का चश्मा
Exclusive: बिना अनुमति के नहर-नाले पर बना पुल तो होगी FIR; सिंचाई विभाग ने नगर निगम व केडीए को लिखा पत्र
मुरादाबाद : मोहब्बत के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, परवीन बनी निशा सैनी...धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ मंदिर में लिए सात फेरे 
मुरादाबाद : शिक्षा विभाग की अनदेखी स्कूली बच्चों पर न पड़ जाए भारी, अभिभावक भी बेपरवाह
Fatehpur: जमीनी विवाद में ट्रांसपोर्टर के साथ दबंगों ने की मारपीट; हवाई फायर कर फैलाई दहशत, सात पर रिपोर्ट दर्ज
लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गाँधी को याद आये रामलला ! बहन प्रियंका के साथ कर सकते है दर्शन