मुस्लिम होकर संतोषी माता के व्रत रखने पर क्या बोली नुसरत?

बॉलीवुड में अपना नाम बना चुकी नुसरत भरुच इन दिनों अपनी फिल्म छोरी-2 को लेकर चर्चा में हैं।

हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान धर्म और आस्था को लेकर खुलकर बात की।

नुसरत ने बताया की मुस्लिम परिवार से होते हुए भी वो हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करती हैं

नुसरत ने बदला था अपना नाम

उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूमरोलोजी में भी बहुत ही intrest था इसलिए नुसरत ने अपने नाम में बदलाव किया था, नाम में तीन अक्षर के बदलने से उनके जीवन में बदलाव आया था।

आगे उन्होंने बताया कि घर में न्यूमरोलोजी के बारे में कोई बात नहीं होती थी 'मैं बचपन से ही हिन्दू मंदिर और गुरूद्वारे जाया करती थी'

इसके अलावा मैंने संतोषी माता के 16 शुक्रवार के व्रत भी रखे हैं।

नुसरत ने बताया कि वो साल 2024 में पहली बार केदारनाथ के दर्शन के लिए गयी थी और उन्होंने बद्रीनाथ के दर्शन भी किये।

चाहे वो मंदिर हो गुरुद्वारा हो मैं प्रार्थना भी करती हूं और नमाज भी पढ़ती हूं