नीबू के रस से किचेन के सिंक साफ़ और चमकदार दिखने लगता है

यह बाथरूम की बदबू दूर करने में भी मददगार होता है

फर्श की सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ये फर्श को चमका देगा

इसे फ्रिज में रखने से ताज़गी और खुशबू बनी रहती है

मच्छरों से बचाने में नीबू का रस मददगार साबित होता है

सफ़ेद कपड़े में अगर कोई दाग लग जाये तो इसे उस पर लगाने से दाग का सफाया हो जाता है

यह सस्ता असरदार और नेचुरल क्लीनर है