1- बिजली के नंगे तार के छू जाने पर भी नहीं लगेगा करंट

राजस्थान में एक कंपनी ने ऐसा उपकरण तैयार किया हैं जिसके घर में लगाने पर बिजली के नंगे तार के छू जाने पर भी करंट नहीं लगेगा। जिसकी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी मांग बढ़ने लगी है। सेफआन पावर प्यूरिफाई डिवाइस नाम के उपकरण की निर्माता कंपनी पुंटो कॉर्पोरेशन प्रा.लि. जयपुर ने बुधवार को मीडिया को बताया कि हर स्तर पर अपनी दक्षता में खरी उतरी इस डिवाइस के भारत में अच्छे परिणामों की बदौलत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ने लगी है।

2- कराया पेटेंट

इसलिए डिवाइस को ओमान, ईरान, दुबई, हॉलैंड एवं नीदरलैंड में पेटेंट करवाकर इसके विक्रय करने की तैयारी है। डिवाइस के गहन अध्ययन एवं तकनीकी सहयोग के लिए नीदरलैंड सरकार की संस्था पम के वरिष्ठ विशेषज्ञ पीटर आलिरुक जयपुर आये हैं। आलिरुक करीब 15 दिन तक सेफआन पावर प्यूरिफाई डिवाइस की निर्माता कंपनी पुंटो कॉर्पोरेशन प्रा.लि. जयपुर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर कंपनी के इंजिनियर्स के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

3- कीमत

इस उपकरण का उपयोग किलोवाट के हिसाब उपयोग किया जा सकेगा और पांच किलोवाट की क्षमता पर एक उपकरण की कीमत करीब 32 हजार रुपए होगी जो कम से कम हैं। यह पहला ऐसा उत्पाद है जिस पर बीमा भी मिलेगा। इसके लगाने के बाद बिजली से किसी प्रकार के हादसे की संभावना कम है लेकिन इसके बाद भी उपकरण के काम नहीं करने पर हुए किसी हादसे पर 50 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। एमएनआईटी के इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर जयपुर के तकनीकी सहयोग से इस डिवाइस को करीब नौ साल बाद केन्द्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार विभाग (आईपीआरडी) की ओर से पेटेंट मिल चुका है।

4- सेफ्टी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन आफ इंडिया

इसे सेफ्टी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने भी प्रमाणित किया है वहीं सेफआन पावर प्यूरिफाई को केंद्र सरकार की ओर से एसएसआई लाइसेंस मिल चुका है। आईएसओ सर्टिफाई इस डिवाइस को सीई सर्टिफिकेट प्राप्त है। पुंटो के डायरेक्टर धर्मराज बोथरा ने बताया कि इस डिवाइस का अपग्रेडेशन करने के साथ इसकी साइज एवं वजन को कम कर इसके लागत मूल्य को कम करके मध्यम वर्ग की पहुंच तक लाना मुख्य उदेश्य है।