1- बिजली के नंगे तार के छू जाने पर भी नहीं लगेगा करंट
राजस्थान में एक कंपनी ने ऐसा उपकरण तैयार किया हैं जिसके घर में लगाने पर बिजली के नंगे तार के छू जाने पर भी करंट नहीं लगेगा। जिसकी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी मांग बढ़ने लगी है। सेफआन पावर प्यूरिफाई डिवाइस नाम के उपकरण की निर्माता कंपनी पुंटो कॉर्पोरेशन प्रा.लि. जयपुर ने बुधवार को मीडिया को बताया कि हर स्तर पर अपनी दक्षता में खरी उतरी इस डिवाइस के भारत में अच्छे परिणामों की बदौलत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ने लगी है।